रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में दिखाया जा रहा है अनुपमा का परिवार पूरी तरह बिखर चुका है. पहले पाखी के कारण शाह परिवार में तमाशा हुआ तो अब तोशु ने नया ड्रामा शुरू किया है, उसे अपनी फैमिली से ही दिक्क्त है. इसी बीच से रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.
अनुपमा यानी रूपाली गांगुली इन दिनों अपने नए ट्विस्ट के चलते खूब सुर्खियों में छायी हुई हैं. रूपाली गांगुली का एक नया वीडियो सामने आया है, इसमें अनुपमा ‘बाजरे दा सिट्टा’ के पुराने ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं. अनुपमा ने इस वीडियो के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
अनुपमा ने ‘बाजरे दा सिट्टा’ के पुराने ट्रेंड को किया फॉलो
इस वीडियो के शेयर करते हुए अनुपमा ने कैप्शन में लिखा है ‘बाजरे दा सिट्टा, थोड़ा लेट पर ट्रेंड तो ट्रेंड होता है ना! रूपाली गांगुली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. अनुपमा इस वीडियो में ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो
View this post on Instagram
अनुपमा अपनी फैक्ट्री को रखेगी गिरवी
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को 20लाख का टैक्स चुकाने के लिए अपनी ही फैक्ट्री को गिरवी रखना होगा. अनुपमा अपनी फैक्ट्री बचाने के लिए ये रिस्क लेने को तैयार हो जाएगी लेकिन काव्या अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी. वह अनुपमा को ताना मारेगी शो में अब देखना ये होगा कि कैसे अनुपमा और वनराज 20 लाख का टैक्स चुकाएंगे?
View this post on Instagram