स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इमोशनल ट्रैक चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि सीरत पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह अपने पति रणवीर के मौत के कारण सदमे में है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.
शो में दिखाया जा रहा है कि सीरत अपने पति रणवीर की मौत के झूठे इल्जाम में जेल में कैद है तो उधर सीरत को दुखी देखकर मौड़ी की हालत भी खराब हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मौड़ी की तबियत काफी खराब हो जाएगी और वह गोयनका परिवार के सामने ही दम तोड़ देगी. तो उधर कार्तिक सीरत को मौड़ी के निधन की खबर देगा, मौड़ी की मौत की खबर सुनते ही सीरत पूरी तरह से टूट जाएगी.
ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर
View this post on Instagram
कार्तिक सीरत को लेकर गोयनका हाउस पहुंचेगा. सीरत जैसे ही गोयनका हाउस के अंदर पहुंचेगी, वहां मौड़ी की डेडबॉडी देखकर उसकी हालत खराब हो जाएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक सीरत को कैसे संभालता है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट
View this post on Instagram