टीवी सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का एंगल एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट सई और आजिंक्य पर शक करता है, जिसकी वजह से दोनो में लड़ाई होती है. सई नाराज होकर घर से निकल जाती है और रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है. शो के नए एपिसोड महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में इन दिनों इमोशनल ट्रैक चल रहा है. सई को चोट पहुंचने की वजह से चौहान परिवार दुखी है. तो उधर सई घर वापस नहीं जाना चाहती है. तो वहीं पुलकित उसे अपने घर चलने के लिए कहता है. इसी बीच निनाद बताता है कि सई के कमरे में आजिंक्य पाखी की वजह से गया था. क्योंकि पाखी ने ही उसे मजबूर किया था.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

 

पाखी करेगी सुसाइड करने की कोशिश

विराट ये सुनकर आग बबूला हो जाएगा. वह पाखी पर बहुत गुस्सा करेगा और उसको तुरंत घर छोड़कर जाने के लिए कहेगा. पाखी किसी भी हाल में विराट को नहीं छोड़ना चाहती है. वह गुस्से में सुसाइड करने की कोशिश करेगी. वह अपना कलाई काट लेगी. तो वहीं भवानी उसे इस हालत में देख लेगी और अस्‍पताल लेकर जाएगी.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

 

सई और विराट करेंगे रोमांटिक डेट

शो में ये भी जल्द ही सई और विराट के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. अश्‍व‍िनी और मोहित के समझाने पर सई घर जाने के लिए तैयार हुई है. अब विराट और सई के बीच नजदीकियां और बढ़ेंगी. अपकमिंग एपिसोड में निनाद के किरदार में भी बदलाव देखने को मिलेगा. वह सई को समझने लगेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...