अनुपमा फेम एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) यानी वनराज इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस शो में फैंस उनके एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं. इस शो में वह अपनी दमदार रोल के कारण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. इस शो में वह वनराज का किरदार बखूबी निभा रहे हैं.

सुधांशु पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में वनराज ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मदालसा शर्मा  यानी काव्या को ताना देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में कर रहे हैं कैमियो का रोल प्ले

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

जी हां, सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस इस वीडियो में वह मदालसा शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं. और डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुधांशु पांडे का फनी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मदालशा शर्मा को वीडियो का कैप्शन काफी पसंद आया है.

दरअसल वनराज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि बेबी डॉल थोड़ा खून पियोगी? बहुत देर से पिया नहीं है, फ्रेश है एकदम.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करे तो आप नए एपिसोड में देखेंगे कि राखी काव्या को भड़काती नजर आएगी. वह कहेगी कि आज भी अनुपमा और वनराज एक साथ हैं. ऐसे में काव्या राखी को कहेगी की वह अपनी बेटी किंजल पर ध्यान दे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

तो वहीं किंजल वनराज के कैफे में बर्तन धुलती दिखाई देगी. तो उधर अनुपमा (Anupama) पाखी से डांस एकेडमी में डांस करने के लिए कहेगी, लेकिन पाखी गुस्सा होकर मना कर देगी. समर पाखी को खूब सुनाएगा. वह कहेगा कि काव्या के बहकावे में न आए.

तो एक तरफ काव्या भी अनुपमा पर भड़क जाएगी. पूरा परिवार में लड़ाई देखने को मिलेगी. तो कैफे में ये तमाशा देखकर कस्टमर लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...