बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अपनी लेडीलव दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस को राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार था. अब ये सात फेरे ले लिए हैं.

राहुल वैद्य की शादी में उनके दोस्त अली गोनी भी खूब हंगामा मचाते नजर आए. जी हां, अली ने अपने दोस्त राहुल की शादी में खूब मस्ती की. तो वहीं राहुल वैद्य ने अली गोनी को धोखेबाज बता दिया है. आइए बताते हैं, राहुल ने अपने ही दोस्त को क्यों धोखेबाज कहा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज ने होने वाली बहू नंदिनी को मारा थप्पड़, ‘पापा’ नहीं बोल पाने की दी सजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Talk (@tellytalkindia)

 

राहुल वैद्य ने आरोप लगाया कि अली गोनी की वजह से वह अपनी ही शादी में लुट गए. दरअसल अली की वजह से राहुल को काफी पैस खर्च करनी पड़ी .राहुल वैद्य अपनी जूता चुराई की रस्म को लेकर ये बात कही. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल ने ने बताया कि किस तरह अली गोनी उनकी सालियों की बात में आ गए थे.

 

अली गोनी की वजह से राहुल वैद्य की जूतियां शादी के मंडप से गायब हो गई. राहुल वैद्य ने कहा कि अली गोनी ने मुझे धोखा दे दिया. अली गोनी ने मेरी जूतियां संभालकर रखी हुई थी. मुझे लगा, मेरी जूतियां सुरक्षित थी.  पर मेरे एक दोस्त ने अली गोनी से जूतियां ले ली और उसे मेरी सालियों को दे दी.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

राहुल वैद्य ने आगे बताया कि अली गोनी के जाते ही मेरी जूतियां गायब हो गई. उसके बाद मैंने अली गोनी को जमकर फटकार लगाई. मैंने अपनी जूतियां वापस पाने के लिए काफी मोटी रकम दी है. राहुल वैद्य का बयान आने के बाद फैंस खूब हंस रहे हैं. शादी की इस रस्म में राहुल वैद्य लुट गए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...