स्टार प्लस का मशहूर सीरियल शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मकर्स हर हफ्ते टीआरपी की रेस में न.1 पर बने रहने के लिए शो में नए ट्विस्ट लाते हैं. इस शो का हर कैरेक्टर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. ‘अनुपमा’ शो में यह दिखाया जा रहा है कि परिवार और समजा में एक महिला को कैसे देखा जाता है और उनकी क्या Values होती है.
इस शो में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का किरदार दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. लेकिन इसके अलावा शो का एक और किरदार ‘राखी दवे’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक
View this post on Instagram
जी हां, ‘राखी दवे’ यानी तसनीम शेख का शो में दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं. दर्शक तसनीम शेख की एक्टिंग के कायल हैं. शो में अनुपमा की समधन राखी दवे का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस तसनीम शेख दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही हैं.
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले तसनीम शेख कोरोना वायरस पॉजिटीव होने के कारण शो से गायब थीं पर अब ठीक होने के बाद वह सेट पर वापस आ गई हैं. खबर यह आ रही है कि तसनीम शेख ने इस शो में अपने किरदार को लेकर कहा है कि राखी दवे ‘राखी दवे एक कम्पलीट पैकेज है और यह किरदार काफी मसालेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर है.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!
View this post on Instagram
तसनीम खान यानी ‘राखी दवे’ ने आगे कहा, ‘राखी एक मिर्ची है और आप उससे केवल विस्फोटक कंटेंट की उम्मीद कर सकते हैं. मुझे इतना प्यार और स्नेह देने के लिए मैं अपने फैंस की शुक्रगुजार हूं. जब मैं शो से गायब थी तो मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारे मैसेज मिले क्योंकि वे सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मैं फिर से शूटिंग कब शुरू करूंगी.
ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी