टीवी का मशहूर कमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस शो का हर किरदार  में घर-घर में अपनी पहचान बनाई हैं. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि पोपटलाल(Popatlal) काला बाजारियों के चंगुल में फंस गए हैं. तो आइए जानते हैं शो में पोपटलाल के साथ क्या होने वाला है.

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दिखाया जा रहा है कि  पोपटलाल की सच्चाई काला बाजारियों को पता चली तो उन्हें और उनकी साथी भारती को किडनैप कर लिया है. एक तरफ रिसोर्ट में पोपटलाल को जिस रिसेप्शनिस्ट संजना पर सबसे ज्यादा भरोसा था वही काला बाजारियों से मिली हुई निकली.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देखकर Siddharth Shukla के फैंस का धड़का दिल, कही ये बात

 

जी हां, काला बाजारियों ने पोपटलाल को बहला फुसला कर अपने जाल में फंसा लिया और अब उन लोगों ने पोपटलाल को किडनैप कर कहीं दूर लेकर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘उतरन’ फेम ‘इच्छा’ का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

तो वहीं जेठालाल, बाघा और बापूजी, तीनों जान चुके हैं कि पोपटलाल का किडनैप हो चुका है.  लेकिन कोई नहीं जानता है कि वो कहां है. अब पोपटलाल पर मौत का खतरा मंडरा रही है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जेठालाल, बाघा और बापूजी पोपटलाल को काला बाजारियों से कैसे बचाते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...