एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का शिकार होने का खुलासा किया है. उन्हें काम करने के दौरान किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तो अब पौपुलर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने खुलासा किया है कि उन्हें भी एक बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. आइए आपको बताते हैं, क्या है पूरा मामला.

रिपोर्ट्स के अनुसार, किश्वर मर्चेंट ने कास्टिंग काउच के बारे में कहा कि ये मेरे साथ उस वक्त हुआ जब मैं एक मीटिंग के लिए गई लेकिन ये एक ही बार हुआ. मेरी मम्मी उस वक्त मेरे साथ थीं. मुझसे कहा गया था कि मुझे उस हीरो के साथ सोना होगा. मैंने विनम्रता से ऑफर को ठुकरा दिया और हम चले गए. मैं ये नहीं कहूंगी कि ये बहुत होता है या ये एक सामान्य बात है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)

 

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya की प्रीता ने शॉवर में दिखाया कातिलाना अंदाज, देखें Hot Photos

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने आगे कहा कि  इंडस्ट्री बदनाम है लेकिन हर इंडस्ट्री में ये चीज होती है. उन्होंने कहा कि जिस हीरो के साथ उन्हें सोने के लिए बोला गया था वो बड़ा हीरो था और प्रोड्यूसर भी बड़ा था. दोनों का इंडस्ट्री में बड़ा नाम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)

 

आपको बता दें कि किश्वर मर्चेंट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. वह अक्सर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके पति सुयश राय इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- सई करवाएगी देवयानी के पागलपन का इलाज, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...