सवाल
हमारे विवाह को हुए 8 वर्ष हो चुके हैं. 2 बच्चे हैं. सुखी विवाहित जीवन है. इधर कुछ दिनों से पति पर ओरल सेक्स करने का जुनून सवार हो गया है. लेकिन मुझे ओरल सैक्स बिलकुल पसंद नहीं है, यह बात पति अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन फिर भी वे कहते हैं कि करने की कोशिश तो करूं. मुझे यह भी लगता है कि ओरल सैक्स से कोई बीमारी न हो जाए. अजीब परेशानी में आ गई हूं, क्या करूं?
जवाब
सब से पहले तो आप यह वहम दिमाग से निकाल दें कि ओरल सैक्स से बीमारी होती है. स्त्री और पुरुष के यौनांगों में यदि किसी तरह की बीमारी या इन्फैक्शन नहीं है, तो मुख मैथुन से कोई नुकसान नहीं होता. जहां तक आप के पति की इच्छा है ओरल सैक्स करने की, तो हो सकता है वे एक ही तरह के सैक्स से उकता गए हों और उन्हें सैक्स में कोई नयापन चाहिए. वे आप से इस नीरसता को दूर करने के लिए ओरल सेक्स करने की मांग कर रहे हैं तो इसमें उन का साथ देने में कोई हर्ज नहीं हैं.

पतिपत्नी के रिश्ते में इन्हीं बातों को ले कर दूरी, ठंडापन आ जाता है तो हमारी यही राय है कि कोशिश कर के देखिए तो. नहीं तो सैक्स में कई तरीकों से विविधता लाई जा सकती है. वे आप भी आजमाएं, पति को दूसरे तरीकों से रिझाने, लुभाने की कोशिश करें. उन का ध्यान बंटाने की समझदारी दिखा सकती हैं. अपने पति को आप अच्छी तरह जानती हैं, बस, उन्हें वैसे ही खुश रखने की कोशिश करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...