अपने आखिरी दिनों में कादर खान ने अमिताभ बच्चन को ले कर एक बड़ी बात कही थी कि जो कोई उन्हें ‘सरजी’ नहीं कहता था, वे उसे अपने आसपास भी नहीं फटकने देते थे, फिल्म में काम देना तो दूर की बात थी. कादर खान ने कहा था कि उन के मुंह से अमिताभ बच्चन के लिए कभी ‘सरजी’ नहीं निकला, तो वे उन के ग्रुप से ही निकल गए.

बड़ी मछली छोटी मछली को निगल जाती है. यह कहावत कादर खान पर ही नहीं, बल्कि उन सभी कलाकारों पर लागू होती है जो जल में रह कर मगर से पंगा तो ले लेते हैं, पर बाद में कहीं के नहीं रहते हैं.

हालिया मिसाल कार्तिक आर्यन की है. जब लग रहा था कि उन फिल्म कैरियर की पतंग हवा में ऊंची उड़ रही है, तभी किसी ने जैसे हत्थे से उसे काट दिया.

कार्तिक आर्यन और करन जौहर के बीच पहले अनबन की खबर भी सुनाई दी, फिर तो जैसे उन के बीच महाभारत सी होती दिखाई दी. इस के थोड़े समय बाद ही कार्तिक आर्यन फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर हो गए. मामला यहीं पर नहीं थमा. करन जौहर ने ऐलान कर दिया कि कार्तिक आर्यन को उन्होंने ब्लैकलिस्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस विलेन की वजह से रुक जाएगी रणवीर-सीरत की शादी, आएगा नया ट्विस्ट

ऐसा ही कुछ सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी हुआ था. उन की खुदकुशी आज भी शक के दायरे में है. ऐसा कहा जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत के कैरियर को बरबाद करने में करन जौहर का बड़ा हाथ है.

दरअसल, जैकलीन फर्नांडीस और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म ‘ड्राइव’ की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान जैकलीन को फिल्म ‘रेस 3’ का औफर मिला. करन जौहर ने जैकलीन को वह फिल्म करने की इजाजत दे दी, लेकिन सुशांत सिंह पर कोई दूसरी फिल्म करने की रोक थी. जैकलीन फर्नांडीस की वजह से फिल्म ‘ड्राइव’ की शूटिंग में देरी हुई और इस से सुशांत सिंह राजपूत को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब यह सब बड़े पैमाने पर उछला और करन जौहर पर नैपोटिज्म के इलजाम लगे, तो वे सोशल मीडिया से दूरी बना कर बैठ गए थे.

अब एक ऐसे गायक की बात करते हैं, जिन्हें सलमान खान के साथ मजाक करना बहुत ज्यादा भारी पड़ गया था. बात साल 2014 की है. गायक का नाम है अरिजीत सिंह, जिन्होंने ‘स्टार गिल्ड अवार्ड्स’ में सलमान खान की यह कहते हुए टांग खींच दी थी कि ‘आज लोगों ने उन्हें सुला दिया’. सलमान खान वह शो होस्ट कर रहे थे.

इस का नतीजा अरिजीत सिंह के लिए बहुत बुरा हुआ. उन के हाथ से कई गाने निकल गए थे. उन्होंने सलमान खान से माफी भी मांगी, पर ज्यादा फायदा नहीं हुआ.

ऐसे ही विवेक ओबराय और सलमान खान के बीच हुए  झगड़े से सभी वाकिफ हैं. हुआ यों कि साल 2003 में सलमान खान से ब्रेकअप करने के बाद ऐश्वर्या राय विवेक ओबराय के साथ रिलेशनशिप में आ गई थीं. सलमान खान गुस्सा हो गए और उन्होंने फोन पर विवेक को न जाने क्याक्या बक दिया.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को धमकी, क्या अपना लेगी देवयानी और पुलकित को?

विवेक ओबराय ने मीडिया बुला कर सलमान खान को मर्द की तरह लड़ने का चैलेंज कर दिया. पर यह चैलेंज उन्हें ही भारी पड़ा और उन का चमकता कैरियर अंधेरे में खो गया.

इस अगले कांड में भी सलमान खान शामिल हैं. पहले फिल्म ‘तेरे नाम’ को अनुराग कश्यप डायरैक्ट करने वाले थे. अपने एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा था कि फिल्म में हर दिन कुछ न कुछ बदलाव हो रहे थे. एक दिन प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म के लीड हीरो सलमान खान हैं.

फिल्म ‘राधे’ के रोल के लिए अनुराग कश्यप को सलमान खान फिट नहीं लगे, फिर भी उन्होंने किरदार को दिलचस्प बनाने के लिए सलमान खान से छाती पर बाल उगाने के लिए कहा, पर ऐसा नहीं हुआ. हां, इतना जरूर हुआ कि फिल्म ‘तेरे नाम’ से अनुराग कश्यप का नाम हटा दिया गया और सतीश कौशिक को ले लिया गया.

अब भारत में ‘मीटू’ का बम फोड़ने वाली तनुश्री दत्ता की बात करते हैं. वे फिल्म ‘हौर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शटिंग कर रही थीं. उन के मुताबिक इस दौरान हीरो नाना पाटेकर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उन के साथ बदतमीजी की. फिर वे धीरेधीरे फिल्मों से गायब होती गईं.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक और रणवीर में होगी लड़ाई, अब क्या करेगी सीरत

साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस में उन्होंने इन दोनों पर उन का कैरियर खत्म करने का इलजाम लगाया था. मामला खूब उछला, पर ज्यादा कार्यवाही नहीं हुई.

ऐसे किस्सों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है. फिल्म में सीन कटवाने से ले कर पूरा रोल ही साफ करने की कलाकार दुहाई देते रहते हैं, पर उन की कहीं सुनवाई नहीं होती है. ऐसे में उन के पास या तो जीहुजूरी कर के खुद को फिल्म इंडस्ट्री में बनाए रखना पड़ता है या फिर इसे हमेशा के लिए अलविदा कह देना पड़ता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...