सवाल
मैं 37 वर्षीय कामकाजी महिला हूं. मेरे 2 बेटे हैं. एक 16 का व दूसरा 14 साल का. बच्चे आएदिन मुझ से पौकेटमनी के अतिरिक्त पैसे मांगते हैं. नहीं देने पर नाराज हो जाते हैं. बताएं क्या करूं?
जवाब
बच्चों को पौकेटमनी उतनी ही दें जितनी आवश्यकता हो, साथ ही यह भी जानने की कोशिश करें कि वे इन पैसों का करते क्या हैं. देखने में आता है कि मातापिता बच्चों की जिद के आगे झुक जाते हैं और उन की हर जायजनाजायज फरमाइश पूरी करने में लगे रहते हैं.
इस से बच्चे धन और बचत का मूल्य नहीं समझ पाते और जब जीवन में आगे चल कर इन चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ता है तो वे जल्द ही हताश हो जाते हैं या फिर ऐसा भी होता है कि अधिक पैसा मिलने पर वे बिगड़ भी जाते हैं.
बेहतर होगा कि हर महीने उन की जरूरत की चीजें उन्हें खुद खरीद कर दें और फिर उतना ही पैसा दें जितनी आवश्यकता हो, साथ ही उन्हें बचत के लिए भी प्रेरित करती रहें.