बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन सुर्खियों में छाई रहती है. आए दिन वह सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नेहा और उनके पति रोहनप्रित का एक वीडियो आया था, जिसमें दोनों के बीच हाथापाई हो रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. तो अब नेहा ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि रोहनप्रीत के बिना उनकी जिंदगी कैसी होगी.

जी हां, नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियों में नेहा और रोहनप्रित के कुछ रोमांटिक पल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में नेहा ने लिखा है कि प्यार! खढ़ तैनू मैं दसा’ 18 मई को आपका हो जाएगा. रोहनप्रीत तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी ऐसी है जैसे मैं बिना म्यूजिक के जी रही हूं. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: क्या शुरू होने से पहले ही खत्म होगी विराट और सई की लव स्टोरी

 

तो वहीं रोहनप्रीत ने भी रोमाटिक वीडियो शेयर कर बताया कि  नेहा के बिना उनकी लाइफ ऐसे होगी मानो आत्मा के बिना कोई शरीर हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh)

 

आपको बता दें कि हाल ही में नेहा  और रोहनप्रीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दोनों  हाथापाई करते नजर आ रहे थे. दरअसल कपल ने यह वीडियो अपने आने वाले गाने ‘खढ़ तैनू मैं दसा’ के प्रमोशन के लिए बनाया था.

ये भी पढ़ें-  Imlie: आदित्य पर जानलेवा हमला करेगा सत्यकाम, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh)

 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रित सिंह 24 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे. पहली बार दोनों की मुलाकाता म्यूजिक वीडियो ‘नेहू दा व्याह’ के शूट के दौरान हुई थी. साथ में शूट करते वक्त नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत को प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली.

ये भी पढ़ें- वापस अपने गांव जाएगी Imlie तो टूट जाएगा आदित्य का दिल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...