‘बिग बॉस 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. जी हां घर में मौजूद कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस जारी है. आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) , अर्शी खान (Arshi Khan) को परेशान करने की प्लानिंग की और वो अपनी प्लानिंग में कमयाब भी हो गये.

दरअसल इस प्लानिंग के अनुसार, राहुल और अली गोनी, अर्शी खान के सामने राखी सावंत की तारीफ करते हुए दिखे. दोनों अर्शी के सामने ये कहा कि राखी सावंत तो टॉप 3 में जाकर ही रहेंगी और ये बात अर्शी हजम नहीं कर पाईं.

ये भी पढ़ें- क्या Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill ने कर ली है शादी? जानिए Viral Photo का सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

अर्शी ने जाकर राखी सावंत से कहा, अली गोनी और राहुल वैद्य का कहना है कि तुम इस हफ्ते घर से बेघर होने वाली हो. राखी सावंत के साथ किचन में मौजूद देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बाहर आईं और उन्होंने अली-राहुल से ये बात पूछी तो अर्शी खान की पोल खुल गई.

तो वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी से कहा कि ऐसे ही घरवालों के बीच में आग लगाती हैं. घर में जैसे ही देवोलीना  ने ये बात कही, इसके बाद  अर्शी खान और उनके बीच खूब लड़ाई हुई. देवोलीना भट्टाचार्जी अपना आपा खो बैठी और अर्शी खान को खूब गाली दी, यहां तक की, उन्होंने अर्शी को मिडिल फिंगर भी दिखा दी.

अर्शी खान ने भी देवोलीना को करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर वो बार-बार बदतमीजी करेंगी तो वो उन्हें झापड़ भी मार देंगी.

ये भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बनने पर ट्रोल हुए Kapil Sharma

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...