सवाल
मैं 28 वर्षीय आकर्षक युवक हूं. कई गर्लफ्रैंड्स रहीं लेकिन अब मैं लाइफ में सैटल होना चाहता हूं. पड़ोस का घर खाली था. वहां नई फैमिली आई है. उन से मेरी दोस्ती हो गई. उन के बच्चों को पढ़ाने ट्यूटर आती है और उस से भी दोस्ती हो गई जो प्यार में बदल गई. अब मैं जल्द से जल्द उस से शादी करना चाहता हूं लेकिन वह थोड़ा टाइम चाहती है. मैं उसे खोना नहीं चाहता. डर लगता है कहीं उस का मन बदल न जाए. ऐसा क्या करूं कि उसे मुझ पर, मेरे प्यार पर भरोसा हो जाए और झट से शादी के लिए हां कर दे?
जवाब
वैसे तो आप को अपने प्यार पर भरोसा होना चाहिए. प्यार दोनों तरफ से होता है. फिलहाल, वह लड़की भी आप को पसंद करती है, प्यार करती है लेकिन शादी करने से पहले आप को अच्छी तरह जांचपरखना चाहती है, इसलिए उसे अभी थोड़ा टाइम चाहिए.
देखिए, आप को उन गलतियों को करने से बचना है जो रिश्ते को कमजोर बना सकती हैं. उन आदतों से बचने की सलाह हम आप को दे रहे हैं जो आप के पार्टनर को परेशान कर सकती हैं. पहली, लगातार फोन और मैसेज कर के परेशान करना, ऐसा करना आप के पार्टनर को नाराज कर सकता है. हर किसी को अपनी पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है.
दूसरी, पास्ट के बारे में सवाल करने की आदत से बचें. आप उस के अतीत के बारे में जितना जानते हैं, उतने में संतुष्ट रहें.
तीसरी, बातबात पर उसे ताना न मारें. यदि उस ने आप की कोई इच्छा पूरी न की हो तो ताना मार कर इस बात का बारबार एहसास न कराएं.
चौथी, अगर आप हर बात पर पैसे को ले आते हैं तो आप के बीच चीजें बिगड़ सकती हैं. प्यार अपनी जगह है और पैसा अपनी.
पांचवीं, पारिवारिक चर्चाओं को कम करें. पहले एकदूसरे को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करें और साथ में समय बिताएं.
इन बातों के अलावा अपने पार्टनर को स्पैशल फील कराएं. उस की समस्या को समझें और उस का साथ दें. कभीकभी उस की तारीफ भी करें.