बिग बौस 14 विकेंड का वार में आज जबरदस्त हंगामा होने वाला है. क्योंकि शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे. शो के हर विकेंड के वार में सलमान खान आते हैं, और घरवालों से हफ्ते भर का हिसाब लेते हैं.
बताया जा रहा है कि इस विकेंड के वार में भी सलमान खान घरवालों को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे. रिपोर्टस के अनुसार सलमान खान इस वीकेंड के वार में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) को जमकर सुनाते हुए नजर आएंगे.
‘हाउस आफ वैक्स’ के स्क्रीनराइटर के साथ Vikram Bhatt बनाएंगे हौरर फिल्म
खबर ये आ रही है सलमान खान को राखी सावंत की डबल मीनिंग बातें पसंद नहीं आई हैं, जिससे वह राखी को फटकार लगाते हुए दिखाई देंगे. दरअसल इस हफ्ते राखी सावंत ने अली गोनी (Aly Goni) के साथ कुछ डबल मीनिंग बातें की थीं. इसी बात को लेकर सलमान राखी को डांट लगाने वाले हैं.
#TheKhabri EXCLUSIVE #WeekendKaVaar
Shoot has already started and we got 1st Confirmed news from the House #SalmanKhan bashed #RakhiSawant and #SonaliPhogat
Rakhi for Bagh and Bangla Thing
Sonali for Hara**Adi MatterMore Updates coming
— The Khabri (@TheRealKhabri) January 15, 2021
तो वहीं सलमान खान, सोनाली फोगाट से भी नराज होते हुए दिखाई देंगे. दरअसल इस हफ्ते सोनाली ने रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को गाली दी थी. इसी कारण वह सोनाली से भी नाराज होंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान के इविक्शन की खबर पर फैंस ने कहा, ‘ये सीजन बेहद ही घटिया है’
बता दें कि सोनाली फोगाट इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. वह इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. घर में लड़ाई-झगड़े के कारण सोनाली काफी चर्चे में है. शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि पति को याद कर सोनाली भावुक हो गई थीं. सोनाली ने बताया था ‘चार साल पहले जब मेरे पति की मौत हुई तो मैं मुंबई में थी. मैं ऐक्टिंग, पौलिटिक्स सबकुछ छोड़ना चाहती थी. लेकिन मेरी सासू मां ने मुझे रोका और इस तरह सबकुछ छोड़ने की बजाय, उन्होंने आगे बढ़ने का हिम्मत दिया.