सवाल

मेरे पिताजी को सांस लेने में दिक्कत होती है. वे अपने औफिस नियमिततौर पर जाते हैं. वे घर आते हैं तो काफी थकेथके और परेशान रहते हैं. उन्हें खांसी भी लगातार होने लगी है. आजकल कोरोना वायरस की समस्या को ले कर मन में डर भी बना रहता है कि कहीं उन्हें… हम ने उन से मास्क लगाने और हाथों को साफ रखने के लिए कहा है. इस विषय पर क्या और बात करने की जरूरत है, कृपया सुझाएं.

जवाब

कोरोना वायरस को ले कर आप की चिंता जायज है. यह समय भी ऐसा है जब जरूरी सावधानी नहीं बरती तो व्यक्ति खुद के साथसाथ अन्य लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाल सकता है. सब से पहले उन्हें डाक्टर को दिखाएं. हैरानी की बात है कि आप को अपने पिताजी को हाथ साफ रखने और मास्क लगाने की हिदायतें देनी पड़ रही हैं. आप उन से बस इतना कहिए कि यह कोई आम बीमारी नहीं है, बल्कि संक्रामक रोग है जिस में वे लापरवाही बरत कर अपने साथसाथ आप लोगों को भी मौत के मुंह में डाल रहे हैं.

जब उन्हें इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि उन के कारण उन के बच्चों की जान को भी खतरा है तो शायद तब वे जरूरी एहतियात बरतें. वे भीड़भाड़ वाली जगह पर काम करते हैं तो उन से कहिए कि वे हर समय मास्क पहने रखें और हाथ सैनिटाइज करते रहें. उन्हें यह भी सलाह दीजिए कि हो सके तो अलग बैठ कर खाना खाएं और जिन लोगों के साथ काम करते हैं उन्हें भी ये बातें बताएं व थोड़ी दूरी बना कर रखें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...