‘बिग बौस 14’ (Bigg Boss 14) में दर्शकों को आए दिन महाट्विस्ट देखने को मिल रहे है. इस शो  के मेकर्स हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया करते हैं जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेन हो सके.

शो में हर हफ्ते नए लोगों की एंट्री हो रही हैं. तो इस बीच अच्छी खबर ये आ रही है कि बिग बौस 14 में जल्द ही दिशा परमार  (Disha Parmar) की एंट्री होने वाली है. ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में गेम और भी मजेदार होने वाला है.

शो के पिछले एपिसोड में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने ‘बिग बौस हाउस में दिशा परमार (Disha Parmar) को प्रपोज किया है, तबसे ये दोनों अपने लव लाइफ को लेकर काफी चर्चे में है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : घर की नई कैप्टन रूबिना दिलाइक हुई ट्रोल, फैंस ने कहा ये कैप्टेंसी खैरात में मिली है!

फैंस भी इन दोनों को साथ में देखना चाहते हैं. तो वहीं दिशा परमार भी ‘बिग बौस 14’  में आने के लिए काफी काफी एक्साइटेड हैं. दरअसल दिशा ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney)

 

हाल ही में दिशा परमार ने नया हेयरकट लिया है. नए हेयरकट के साथ ही दिशा परमार का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. दिशा परमार का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

खबर ये भी आई थी कि कुछ हफ्ते पहले भी ‘बिग बौस 14’ के मेकर्स ने दिशा परमार को इस शो में आने के लिए इनवाइट किया था. पर उन्होंने शो में में आने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें- क्या कंगना रनौत को मिल रही हैं रेप की धमकियां

दिशा परमार ने ये कहकर मना किया था कि उन्हें लगता है कि वो इस शो के लिए नहीं बनी हैं क्योंकि वो काफी बोरिंग हैं. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिशा परमार और राहुल वैद्य की केमेस्ट्री देखने को मिलने वाला है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...