बिग बौस 14 में विकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. घर से इस हफ्ते किसी एक सदस्य का पत्ता साफ हो जाएगा. बता दें कि नामिनेशन टास्क हारने के बाद एजाज खान (Eijaz Khan) , अर्शी खान (Arshi Khan), कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी, अभिनव शुक्ला पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है.

तो इसी बीच खबर ये आ रही है कि इस हफ्ते बिग बौस हाउस से कश्मीरा शाह बेघर होने वाली है. दरअसल इस शो के फिनाले में एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने ‘बिग बौस 14’ के घर में एंट्री की थी.

ये भी पढ़ें- हिना खान फिर से कोमोलिका के अवतार में आएंगी नजर

बताया जा रहा है कि कम वोटों की वजह से कश्मीरा शाह गेम से आउट हो जाएंगी. तो वहीं दूसरी तरफ अर्शी खान पर भी एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है

खबर ये आ रही है कि इस हफ्ते विकेंड के वार में ये दिखाया जाएगा कि विकास गुप्ता की वजह से सलमान खान अर्शी खान को जमकर खरीखोटी सुनाएंगे. सलमान खान का गुस्सा देखकर अर्शी खान भी भड़क जाएंगी. और वह सलमान खान के सामने से उठकर चली जाएंगी. सलमान खान से बदतमीजी करने की वजह से बिग बौस अर्शी खान के लिए घर के दरवाजे खोल देंगे.

ये भी पढ़ें- बेहतरीन फिल्मों की एंथोलाजी है UN PAUSED

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...