सोनी टीवी (Sony Tv) का फेमस सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 2020’ (Indian Idol) शुरू हो गया है. और इस शो में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड सिंगर्स नजर आ रहे हैं. इस शो में औडिशन राउंड चल रहा है, जिसमें सिंगर्स जजों का दील जीतने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं, शो के करेंट एपिसोड के बारे में…

एक कंटेस्टेंट की कहानी सुन कर नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हो गई. शो में  ध्रुव नाम के कंटेस्टेंट अपनी कहानी सुनाकर हर किसी को हैरान कर दिया.

 

दरअसल ध्रुव ने बताया कि उनके गुरू उनसे नराज हैं. उन्होंने अपने औडिशन के बाद अपने गुरू का जिक्र किया और बताया कि कुछ गलतफहमी के चलते वो उनसे दूर हो गए थे. ऐसे में नेहा कक्कड़ ने फैसला लिया कि वह  उनके गुरू से बात करवाएंगी.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने इस खास मौके पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज

इस सिंगिंग रिएलिटी शो में दिखाया जा रहा है हर सिंगर्स अपने आवाज की जादू से सभी जजों का दिल जीतने की भरपूर प्रयास करते दिखाई दे रहे है. तो ऐसे में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाले एक कंटेस्टेंट ने इस शो में एंट्री की है. वह अपने गाने के साथ साथ जजों को मजेदार कहानी सुनाकर एंटरटेन किया.

आकाश कुमार दुबे की इंटरेस्टिंग कहानी सुनाकर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और  विशाल डडलानी लोट-पोट हो गए. दरअसल आकाश दूबे ने जजों को बताया कि उन्हें अपने पिता से बहुत डर लगता है. जब उन्होंन इस डर के पीछे की वजह जजों को सुनाई तो विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ का हाल हंस- हंसकर बुरा चुका था.

ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास अब इस फिल्म में आएंगे

लेकिन इस कहानी के बाद जब आकाश ने गाना शुरू किया तो नेहा कक्कड़ उनकी आवाज सुनकर ही दीवानी हो गई. बता दें कि इस हफ्ते एक ऐसी कंटेस्टेंट आएंगी, जिन्हें सोशल एग्जायटी है. ऐसे में वह औडिशन देते समय काफी काफी नर्वस हो जाएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...