कोरोना का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है. यह महामारी पूरी दुनिया में फैली हुई है. इस वायरस के कहर से हर कोई परेशान है. अब खबर ये आ रही है कि बौलीवुड एक्टर सनी देओल कोरोना वायरस के शिकार  हो गए हैं.

हालांकि हर जगह गंभीरता के साथ कोरोना वायरस की  गाइडलाइन को फालो किया जा रहा है. फिर भी आए दिन लोग इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. तो इसी बीच बताया जा रहा है कि बौलीवुड स्टार सनी देओल को भी कोरोना वायरस हो गया है.

इसकी जानकारी सोशल मीडिया से मिली है. बता दें कि सनी देओल ने खुद ट्वीट कर  अपनी बीमारी के बारे में बताया. उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए लिखा,  मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पाजिटिव आई है. मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : जैस्मिन भसीन ने कविता कौशिक को कहा ‘गुंडी’, जानें क्या है पूरा मामला

मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

सनी देओल (Sunny Deol) के ट्वीट से पहले ही हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने ये खुलासा किया था कि सनी को कोरोना वायरस हो चुका है. कोरोना वायरस होने के बाद सनी देओल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आपको बता दें कि कुछ टाइम पहले ही सनी ने अपने कंधे की सर्जरी करवाई थी. सर्जरी के बाद वे मनाली के एक फार्महाउस में ठहरे हुए हैं.

ये भी पढें- Jamai Raja 2 : निया शर्मा ने रवि दुबे संग शेयर की तस्वीर

वर्क फ्रंट की बात करे तो कुछ समय पहले ही सनी देओल ने इस बात का ऐलान किया है कि वह ‘अपने’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल के साथ उनके बेटे करण देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2021 दिवाली  के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...