दूर के ढोल सुहावने. यह कहावत कभीकभार दूर के ढोल लाएं शामत में बदल जाती है और सामने वाले को पता भी नहीं चलता है. दिल्ली की एक लड़की के साथ ऐसा ही हुआ. 20 साल की वह लड़की रोहिणी इलाके में रहती थी और सोशल मीडिया के जरीए रोहतक के एक लड़के से दोस्ती कर बैठी.

ज्यादा गहरी दोस्ती होने के बाद उस लड़के ने लड़की को रोहतक मिलने के लिए बुला लिया. लड़की खुश हुई और लड़के के बताए गए एक होटल डायमंड में जा पहुंची.

लड़की के मन क्या चल रहा था, यह तो पता नहीं, पर उस लड़के के इरादे ठीक नहीं थे. होटल में उस लड़के ने लड़की के साथ पहले खुद रेप किया, फिर अपने एक दोस्त को बुला कर उस को भी रेप का भागीदार बनाया. इतना ही नहीं, उस लड़की को जबान न खोलने की धमकी दी और होटल में बंधक बना कर 4 दिन तक उस का गैंगरेप किया.

ये भी पढ़ें- प्यार की सूली पर लटकी अंजली

यह मामला रोहतक में दिल्ली बाईपास के नजदीक विनय नगर के होटल डायमंड का है, जहां से पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत कर के अपने मोबाइल फोन से अपनी बहन को वहां की लोकेशन भेजी. इस के अलावा उस लड़की ने होटल के कमरे की खिड़की से अपने कपड़े और बैग को भी नीचे सड़क पर फेंक दिया. इस से आसपास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस बुला ली. इसी बीच पीड़िता की बहन भी वहां पहुंच गई.

इस के बाद एक पुलिस टीम ने होटल डायमंड पर दबिश दी और लड़की को बचाया और उस की मैडिकल जांच की गई.

रोहतक की अर्बन ऐस्टेट पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर झज्जर के दीपक और प्रवीण के खिलाफ आईपीसी की धारा 370, 376, 343 के तहत केस दर्ज कर लिया.

इसी तरह मध्य प्रदेश की इंदौर जिला क्राइम ब्रांच ने साइबर अपराधियों की ऐसे गिरोह की पहचान की, जो सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बना कर अच्छेभले परिवार के मर्दऔरतों को फंसा कर लाखों रुपए वसूल चुका है. एक आईटी कंपनी के संचालक की पत्नी, डाक्टर और कारोबारी इन लोगों के शिकार बन चुके हैं.

आरोपियों ने पहले उन से दोस्ती की, फिर बेहूदा चैटिंग शुरू कर दी. धीरेधीरे बात औनलाइन कपड़े उतारने तक पहुंच गई और उन की वीडियो और फोटो रिकौर्ड कर ली. बाद में आईपी एड्रेस, काल डिटेल और बैंक खातों की जांच में पता चला कि अपराधी बिहार, झारखंड और दिल्ली के हैं.

ऐसी बहुत सी वारदातें देशभर में  होती रहती हैं. सोशल मीडिया हमारे दिलोदिमाग पर इतना ज्यादा असर डाल चुका है कि हम अच्छेबुरे के बारे में सोच ही नहीं पाते हैं. लड़कियां और औरतें ऐसे जालसाजों के झांसे में ज्यादा आती हैं.

पर अगर आप इन सब पचड़ों में नहीं फंसना चाहती हैं, तो इन बातों का रखें खयाल :

-औनलाइन फ्रैंडशिप में उतावलेपन में अपना फोन नंबर और ईमेल शेयर न करें. जिस लड़के से आप सोशल मीडिया पर चैटिंग कर रही हैं, वह पूरी तरह से अनजान होता है. वह  फोन नंबर पा कर आप को तंग कर सकता है. आप के फोन नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- मैट्रिमोनियल साइड : ठगी का अनोखा संजाल

-किसी ऐसे लड़के से दोस्ती न करें, जिस के साथ आप के म्यूचुअल फ्रैंड न हों. किसी से चैटिंग शुरू करने के पहले उस के बारे में अच्छी तरह से जान लें. फेक आईडी वाले आप को कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

-अपनी पर्सनल जानकारी औनलाइन फ्रैंड को मत दें. अपने परिवार के बारे में कोई बात मत बताएं. अपने घर, दफ्तर का पता बताने से भी बचें. इस का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

-कभी भी अपने पर्सनल फोटो, वीडियो शेयर मत करें. अगर वह ऐसी डिमांड करता है तो कड़े शब्दों में मना कर दें. ऐसी तसवीरों में फेरबदल कर के आप को ब्लैकमेल  किया जा सकता है.

-बेहूदा बातें करने से बचें. हो सकता है सामने वाला आप की बातों को रिकौर्ड कर रहा हो.

-सोशल मीडिया से बेहतर किताबें आप की दोस्त होती हैं. अच्छी पत्रिकाएं पढ़ें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...