टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं जिस वजह से फैंस की एक्साइटमेंट दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में बिग बॉस के घर से 2 कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होना पड़ा और उनका नाम है निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) और कविता कौशिक (Kavita Kaushik).
जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस बार शो के मेकर्स इस सीजन को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और मेकर्स की मेहनत सफल भी हो रही है. एक बार फिर मेकर्स फैंस को झटका देने के लिए तैय्यार बैठे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि टेलीविजन एक्टर एली गोनी (Aly Goni) की बिग बॉस के घर में एंट्री होने वाली है और फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश
आपको बता दें कि एली गोनी (Aly Goni) कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के बेहद करीबी दोस्त हैं और दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत प्यार देते हैं. फैंस के दिलों में जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और एली गोनी (Aly Goni) को साथ में देखने के लिए काफी उत्सुकता नजर आ रही है. इसी के साथ ही मेकर्स ने फैंस के लिए एक और सरप्राइज तैय्यार रखा है.
जी हां, खबरों की माने तो पहले ही हफ्ते घर से बेघर हुईं कंटेस्टेंट सारा गुरपाल (Sara Gurpal) एक बार फिर शो में दिखाई देने वाली हैं. ना सिर्फ सारा गुरपाल (Sara Gurpal) बल्कि कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) भी शो में फिर से नजर आने वाले हैं. फैंस के लिए सरप्राइज ये है कि ये तीनों कंटेस्टेंटस घर में एंट्री कुछ दिनों बाद लेने वाले हैं लेकिन उससे पहले ये तीनों सीक्रेट रूम में रहेंगे और अपनी गेम स्ट्रौंग करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी
अब देखने वाली बात ये होगी कि मेकर्स आखिर फैंस को और क्या क्या सरप्राइज देते दिखाई देंगे.