जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 का हर एपिसोड किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में आने लगा है. बात करें आने वाले एपिसोड की तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के अपकमिंग एपिसोड में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच जमकर घमासाल देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- Splitsvilla फेम आहना शर्मा से शेयर की बौयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटो, फैंस ने की जमकर तारीफ
आपको बता दें कि इससे पहले भी कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच घर की ड्यूटीज को लेकर लड़ाई हो चुकी है और अब एक बार फिर दोनों कंटेस्टेंट्स आमने सामने आने वाले हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को कुछ ऐसा कहने वाले हैं जिसे सुन पवित्रा अपना आपा खो देंगी.
ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 : गालियों और गोलियों से भरपूर वेब सीरीज, रिलीज हुआ दूसरा सीजन
दरअसल, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पवित्रा और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का मजाक उड़ाते हुए उनके नाम साथ में जोड़ेंगे जो कि पवित्रा से बिल्कुल बरदाश्त नहीं होगा. ऐसे में पवित्रा राहुल की बातें सुन कर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाएंगी और तो और वे खुद अंदर से टूट जाएंगी. इस दौरान रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) पवित्रा को समझाने की कोशिश करेंगी और उन्हें ये कहती नजर आएंगी की उन्हें हिम्मत से काम लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में छिड़ी कैप्टेंसी की जंग, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी
पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की इस लड़ाई में जहां एक तरफ रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) पवित्रा को समझाती नजर आएंगी तो वहीं दूसरी तरफ घर के पहले कैप्टन निशांत मलकानी (Nishant Malkani) राहुल से ये कहते दिखाई देंगे कि उन्हें पवित्रा से माफी मांग लेनी चाहिए. अब देखने वाली बात ये होगी कि और क्या क्या हंगामे दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं.