पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई हैं.
ये भी पढ़ें- हाल ही में हुई बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे की शादी, हनीमून के लिए हुईं रवाना
जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. ऐसे में इस बार दर्शकों को शो में खूब सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. खबरों की माने तो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के विनर और सबके फेवरेट कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इस बार दुबारा नजर आने वाले हैं. जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला इस बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ शो होस्ट कर सकते हैं.
One more pic
.
~ Sidharth 🔥#SidharthShukla pic.twitter.com/SLPWyiELjG— ✧⚔️𝑴@𝒔𝒖𝒎⚔️✦ 4.4M (@Masum_SidNaaz) September 17, 2020
यह बात बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि इस बार भी बिग बॉस का सेट मुंबई के फिल्मसिटी में ही लगा है और हाल ही में बिग बॉस के सेट के बाहर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को देखा गया. सिद्धार्थ इस दौरान ब्लैक कलर की शर्ट और ट्राउसर पहने नजर आए. खबरे ये भी हैं कि मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक प्रोमो शूट किया है जो कि जल्द ही रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें- जया बच्चन के बयान से नाखुश हुए रवि किशन, ड्रग्स मामले में कही ऐसी बात
@sidharth_shukla King 👑💖#SidharthShukla pic.twitter.com/hqNXlWwciv
— Anu._.SidNaaz🌟😊 (@anu_sidnaaz_) September 17, 2020
आपको बता दें कि शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के ऊपर जो काला हिरण शिकार केस चल रहा है उसके लिए जोधपुर कोर्ट ने उन्हें 28 सितम्बर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है जिसकी वजह से शो के मेकर्स काफी परेशान हैं. शो के मेकर्स इस बात से परेशान है कि कहीं सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ कोई फैसला ना आ जाए जिससे कि शो के दौरान कुछ गड़बड़ हो.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में लगेगा बोल्डनेस का तड़का, जैस्मिन भसीन की होगी एंट्री