पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई थीं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss फैंस के लिए आई बुरी खबर, सीजन 14 के समय में हो सकती है कटौती
फैंस की एक्साइटमेंट का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे कि वे आने वाला सीजन इंट्रस्टिंग बना सकें. खबरों की माने तो बिग बॉस सीजन 14 अक्टूबर महीने की 4 तारीख से ऑन एयर हो रहा है तो जैसे जैसे दिन करीब आ रहे हैं वैसे वैसे फैंस की एक्टाइटमेंट भी बढ़ती जा रही है कि आखिर कौन कौन से कंटेस्टेंट्स इस बार शो नें दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल के अंदर हॉट अंदाज में नजर आईं सारा अली खाल, फैंस के धड़के दिल
हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस के मेकर्स ने सीजन 14 के धमाकेदार प्रोमो शेयर किया है. यह प्रोमो भी बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के पिछले प्रोमो की तरह ही है. शायद मेकर्स ने ये प्रोमो एक बार फिर इसलिए रिलीज किया है ताकी वे दर्शकों को याद दिला सकें कि बिग बॉस सीजन 14 बहुत ही जल्द उन्हें एंटरटेन करने आ रहा है.
ये भी पढ़ें- जैद दरबार दे बैठे Bigg Boss 7 की विनर गौहर खान को अपना दिल, इस अंदाज में किया प्रोपोज
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या बिग बॉस का सीजन 14 दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ा उतर पाएगा और सीजन 13 के मुकाबले सफल रह पाएगा.