टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़ रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 13 (Bigg Boss 13) इतना सफल रहा कि उसने सभी सीजन के मुकाबले सबसे ज्यादा पौपुलैरिटी हासिल की. इस सीजन का हर कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना रहा और तो और शो को खत्म हुए काफी समय हो गया है लेकिन आज भी इस सीजन के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का कारण बन ही जाते हैं.

ये भी पढ़ें- असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो

बिग बौस (Bigg Boss) सीजन 13 की एंटरटेनर और पंजाब की कैटरीना कैफ कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इस समय अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से निकलने के बाद शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की फैन फौलोविंग में काफी उछाल देखने को मिला है और अब सभी फोटोग्राफर्स भी इस उम्मीद में रहते हैं कि कब वे शहनाज गिल की फोटो खींच सकें.

हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने किसी दोस्त के साथ होती हैं और तभी फोटोग्राफर वहां पहुंच कर उनकी तारीफ करने लगता है और फोटो खींचने लगता है. इतना ही नहीं बल्कि वे फोटोग्राफर शहनाज की तारीफ कर उनसे उनका मास्क भी हटाने को कहता है ताकी वे शहनाज की अच्छे से फोटो खींच सके.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई से लेकर प्रियांक शर्मा तक सभी ने किए Bigg Boss के जरिए अपने सपने सच, खरीदीं ऐसी महंगी कार

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) अपना मास्क उतारते हुए उस फोटोग्राफर के साथ मस्ती करते हुए कहती हैं कि, “तेरे को लोग बोलोंगे कि इसका मास्क हटवा रहा है”. इसके बाद फोटोग्राफर शहनाज से पूछता है ‘रसोड़े में कौन था?’ (Rasode Me Kaun Tha) जिस पर शहनाज जवाब देती हैं, ‘कौन सा रसोड़ा, व्हाट इज रसोड़ा, आई डोन्ट नो ऐनी रसोड़ा.’ शहनाज का ये क्यूट जवाब सभी फैंस को बेहद पसंद आया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में कदम रखने से पहले पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड का दिखा बोल्ड अंदाज, देखें Photos

आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ सौंग ‘कुर्ता पजामा’ (Kurta Pajama) में दिखाई दी थीं जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इस गाने को करीब 1 महीने में 85 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...