कुशान नंदी ने लगभग 4 वर्ष  पहले “बाबूमोशाय बंदूकबाज” (Babumoshai Bandookbaaz) का निर्माण व निर्देशन किया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काम करने वाले वर्करों की बकाया राशि अब तक नहीं चुकायी है. इसी के चलते ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंपलाइज’ ने कुशान नंदी के खिलाफ नॉन कोआपरेटिव नोटिस दी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : शो के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया प्रोमो, सलमान खान ने कही ये बात

वास्तव में अब कुशान नंदी एक नई फिल्म “जोगीरा सा रा रा” का निर्माण व निर्देशन करने जा रहे हैं, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और नेहा शर्मा (Neha Sharma) अभिनय कर रहे हैं. इस खबर के उजागर होते ही ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज’ ने एक बार फिर कुशान नंदी के खिलाफ ‘नॉन कोऑपरेटिव’ नोटिस जारी करने के साथ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) से पत्र लिखकरअनुरोध किया है कि वह कुशान नंदी के साथ फिल्म ‘जोगीरा सा रा’ ना करें.

‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज’ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को लिखे पत्र में कहा है- “हमें जानकारी मिली है कि कुशान नंदी फिल्म ‘जोगीरा सा रा रा’ का निर्देशन कर रहे हैं. जिसकी क्रिएटिव निर्माता किरण श्रॉफ (Kiran Shroff) है और इसमें आप नेहा शर्मा (Neha Sharma) के साथ अभिनय करने वाले हैं, जिसकी शूटिंग फरवरी 2021 में लखनऊ, बनारस और मुंबई में होनी है. हम आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में कार्य कर चुके वर्करों की बकाया राशि का भुगतान ”कुशान नंदी एंड किरण श्रॉफ पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड” ने 25 नवंबर 2017 को चेक नंबर 028585 इलाहाबाद बैंक से किया था. यह चेक ₹775000 का था पर कुशान नंदी ने ‘स्टॉप पेमेंट’ का निर्देश देकर भुगतान रुकवा दिया था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: मेकर्स ने पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया को किया अप्रोच

हमने पिछले तीन साल के दौरान उनसे कई बार यह राशि भुगतान करने के लिए कहा, पर उन्होंने नहीं किया. अब आज की तारीख में यह राशि ब्याज के साथ ‘बारह लाख छत्तीस हजार एक सौ पच्चीस’ रुपए हो गयी है. इसलिए हमने निर्देशक कुशान नंदी और क्रिएटिव निर्माता किरण श्रॉफ  के खिलाफ ‘नॉन कोऑपरेटिव/असहयोग की नोटिस जारी की है. अंत: हम आपसे निवेदन करते हैं कि जब तक यह विवाद सुलझता नहीं और वर्करों को उनकी पुरानी बकाया राशि ना मिल जाए, तब तक आप इस फिल्म से दूर रहे.”

ये भी पढ़ें- कैलाश खेर का ‘म्यूजिक माफिया’ पर बड़ा खुलासा

 

View this post on Instagram

 

First Look of #SingaarSingh in #PETTA @sunpictures @karthiksubbaraj

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

अब देखना है कि कुशान नंदी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी क्या कदम उठाते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...