भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े चेहरों में शुमार भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) जितना फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए पंसद की जाती हैं उससे कहीं ज्यादा वह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यही वजह है की सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. अगर उनके इन्स्टाग्राम (Instagram) पर फॉलोअर्स के संख्या की बात करें तो वर्तमान में 35 लाख से भी ज्यादा लोग उनको फॉलो करते हैं तो वहीं फेसबुक पर भी उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रेलर रिलीज के बाद विवादों से घिरी भोजपुरी फिल्म “पांचाल”, देखें Video
सोशल मीडिया पर मोनालिसा की फैन फॉलोइंग के इतनी बड़ी संख्या का महज एक कारण है मोनालिसा (Monalisa) द्वारा शेयर की जाने वाली उनकी हॉट और सेक्सी तस्वीरें. मोनालिसा आये दिन अपने ऐसे दिलकश अंदाज वाली तस्वीरें शेयर करती रहतीं हैं जिसे हर कोई बार – बार देखना चाहता है.
मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों अपने इन्हीं दिलकश अंदाज वाली तस्वीरों के सोशल मीडिया पर शेयर करने के चलते छाई हुई हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) नें अपने पति विक्रांत (Vikrant) के साथ बड़े ही रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें शेयर की है साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है “प्यार को महसूस करो (Feel The Love)”. जिस पर उनके फैन्स की काफी प्रतिक्रिया मिली है. वहीं वह येलो और ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में भी बेहद दिलकश दिखाई दे रही हैं. इसमें से एक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “क्योंकि हर तस्वीर एक कहानी बयां करती है (Because Every Picture Tells A Story)”. मोनालिसा को इन तस्वीरों पर (So sweet and Beautiful dear) जैसे कमेन्ट्स मिल रहें हैं.
मोनालिसा (Monalisa) नें शार्ट ड्रेस के अलावा कई साड़ी में भी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह और भी कयामत ढाती नजर आ रहीं हैं. इन तस्वीरों में मोनालिसा बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं. मोनालिसा (Monalisa) नें अपनी साड़ी वाली एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह स्लीव्सलेस बोट नेक ब्लाउज के साथ पर्पल शिफॉन साड़ी में नजर आ रहीं हैं. उनका यह लुक उनके फैन्स के दिल पर बिजलियां गिराने वाला है. इसके अलावा उन्होंने बंगाली साड़ी पहने हुए भी एक तस्वीर शेयर की है.
उन्होंने अपने साड़ी वाली एक तस्वीर को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है “ठीक दो साल पहले, मेरे पहले टेलीविजन फिक्शन शो ‘नजर’ के लिए इतना उत्साह. प्रमोशन के लिए सिटी टूर और डायन अपनी चोटी के साथ पोज देते हुए”. इस तस्वीर को भी उनके फैन्स के खूब लाइक्स मिल रहें हैं.
बताते चलें की मोनालिसा (Monalisa) का स्टार भारत पर आने वाला शो ‘नजर’ काफी पॉपुलर हुआ था इसी लिए कोरोना के कारण इसका स्टार भारत पर रिपीट टेलीकास्ट एक बार फिर से हुआ था. इस सीरियल में मोनालिसा (Monalisa) ने अपने डायन वाले रोल से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें Video
मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, उड़िया और बंगाली जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है. बंगाली हिंदू परिवार में जन्मी मोनालिसा (Monalisa) का वास्तविक नाम अंतरा बिस्वास है लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनके चाचा नें उनका नाम अंतरा विश्वास (Antra vishvas) से मोनालिसा (Monalisa) रख दिया था.
फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने मोनालिसा (Monalisa) के नाम से काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है. मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) से बिग बॉस के कंटेस्टेंट बनने के दौरान शादी कर ली थी.