“द फ्यूचर ऑफ लाइफ फेस्टिवल चैट शो’ मैं पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री के साथ मशहूर गायक कैलाश खेर नजर आए. इस चैट शो का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया, जबकि पल्लवी जोशी ने गायक कैलाश खेर के साथ बातचीत की.
इस चैट शो मैं जब विवेक अग्निहोत्री ने कैलाश खेर से संगीत माफिया के बारे में सवाल किया, तो कैलाश खेर में बेबाकी के साथ कहा “यहाँ पर लोग अपमानित इसलिए करते हैं, क्यूंकि उनको संगीत का ज्ञान कम होता हैं और इसी वजह से वह अपना रुतबा दिखाने के लिए किसी भी होनहार गायक को अपमानित करते हैं. मुझे भी अपमानित होना पड़ा है. हमारे देश में देश में सच्ची प्रतिभा का शोषण होना आम बात है.”
ये भी पढ़ें- डेंजरस : सेक्स से सराबोर प्रभावहीन
इसके बाद पल्लवी ने बताया कि वह कैलाश खेर द्वारा स्वर बद्ध गीत किया “ अल्लाह के बंदे” को सुनकर वह प्रभावित हुई थी और उन्होंने विवेक अग्निहोत्री को उनकी फिल्म के लिए कैलाश खेर की सिफारिश की थी. बाद में कैलाश ने विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म “चॉकलेट” के लिए एक गाना गाया.
विवेक ने कैलाश को यह भी बताया कि सुशांत को उनकी फिल्म”हेट स्टोरी” के साथ बॉलीवुड में शुरुआत करनी थी, लेकिन एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने उन्हें रिलीज नहीं किया.
इस पर प्रतिभाशाली गायक कैलाश खेर ने कहा कि “सुशांत के बारे में सुनकर मैं हैरान हूं. जो आदमी किसी को जीना सिखाता है, वह अपनी जान कैसे ले सकता है? संभव नहीं है. वैसे अब हमारे युवा जाग गए हैं और एक बार युवा जाग गए, तो वे देश को जगाएंगे.”
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के घरवालों ने मीडिया के आगे
फ्यूचर ऑफ लाइफ फेस्टिवल में संगीत उद्योग के सोनू निगम, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, सुरेश वाडकर, संधेश शांडिल्य, स्वप्निल बंदोदकर, अवधूत गुप्ते के साथ कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को लेकर कई गणमान्य लोगों की कहानियों और यात्राओं का प्रदर्शन किया गया है.
पल्लवी जोशी भारत की बात के दूसरे सीजन की मेजबानी करेंगी. इस बार भी वह विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा अभिनीत ‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्माण कर रही हैं, जो अभी तक एक और कठिन और चुनौतीपूर्ण विषय है. और विवेक अग्निहोत्री अब अपनी दूसरी गैर-फिक्शन किताब ‘हू किल्ड शास्त्री ?: द ताशकंद फाइल्स’ लेकर आ रहे है.