रेटिंग : डेढ़ स्टार
निर्माता : मीका सिंह और विक्रम भट्ट
लेखक : विक्रम भट्ट
निर्देशक: भूषण पटेल
कलाकार : बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, नताशा सूरी, सुयश रॉय, सोनाली राउत, नितिन राउत
अवधि : 2 घंटे 4 मिनट, 7 चैप्टर
ओटीटी प्लेटफॉर्म : एमएक्स प्लेयर
सेक्स और पैसे की हवस के चलते गरीब ही नहीं अमीर से अमीर इंसान भी किस हद तक गिर सकते हैं, उसी पर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) और भूषण पटेल अपराध व रोमांच प्रधान वेब सीरीज “डेंजरस” (Dangerous) लेकर आए हैं. यह बोल्ड वेब सीरीज 14 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ पर मुफ्त में देखी जा सकती हैं.
कहानी :
यह कहानी है लंदन में रह रहे उद्योगपति आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर) की. एक दिन उनकी पत्नी दिया (सोनाली राउत) का अपरहण हो जाता है. पुलिस में आदित्य धनराज द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आती है. पुलिस अधिकारी नेहा (बिपाशा बसु) इसकी जांच शुरू करती हैं .नेहा, आदित्य धनराज की पूर्व प्रेमिका है .जांच शुरू होती है ,तो पता चलता है कि आदित्य व दिया के बीच आए दिन झगड़े हुआ करते थे. दिया को अपने पिता के पैसे का घमंड है . आदित्य की ‘बैंकरप्ट’ कंपनी को दिया ने ही बचाया. दिया ड्रग्स व्हाट डिप्रेशन की शिकार है. उधर आदित्य ने अपने मित्र विशाल को दिया की कार का ड्राइवर बनाकर दिया पर नजर रखने के लिए नियुक्त किया है .पर दिया और विशाल एक साथ गायब होते हैं.जांच के दौरान सेक्स, डिप्रेशन, हत्याओं के कई घटनाक्रमों के बाद अंततः दिया के अलावा अपहरणकर्ता भी मारा जाता है.
लेखन:
रहस्य, रोमांच और हॉरर कहानियों को गढ़ने और ऐसी फिल्मों के निर्माण व निर्देशन में विक्रम भट्ट को महारत हासिल है. मगर बतौर लेखक विक्रम भट्ट ‘डेंजरस’ में बुरी तरह से मात खा गए हैं. पटकथा काफी गड़बड़ है. पहले एपिसोड/ चैप्टर में ही दर्शक समझ जाता है कि इसका अंत क्या होगा? तीन एपिसोड तक तो कहानी कसी हुई है, पर इसके बाद लेखक व निर्देशक की पकड़ ढीली हो जाती है. कहानी व दृश्यों के स्तर पर कुछ भी नयापन नहीं है.
निर्देशन:
भूषण पटेल का निर्देशन कसा हुआ है. मगर पटकथा की कमजोरी के चलते उनके हाथ बंधे हुए नजर आते हैं. कहानी करण सिंह ग्रोवर व बिपाशा बसु के ही ईद गिर्द घूमती है.निर्देशक ने बोल्ड के नाम पर भरपूर सेक्स परोसा है.हर किरदार सिर्फ सेक्स और पैसे के पीछे भागते नजर आ रहा है .अफसोस ऐसा नहीं हो सकता. पूरी सीरीज देखने के बाद अहसास होता है कि यह 2 घंटे की बॉलीवुड मसाला फिल्म थी, जिसे 15 से 20 मिनट के साात भागों में विभाजित कर वेब सीरीज के रूप में ‘एमएक्स प्लेयर’ पर रिलीज किया गया है.
लंदन की खूबसूरत लोकेशन लोगों को पसंद आ सकती है. तो वही बोल्ड दृश्यों के शौकीन ही इसे देखना चाहेंगे, अन्यथा यह वेब सीरीज टॉर्चर है. इसके अलावा बच्चों या परिवार के साथ न देखने में ही समझदारी है.
अभिनय :
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर दोनों निजी जीवन में पति पत्नी है और लंबे समय बाद यह जोड़ी पर्दे पर आयी है. मगर लोगों का ध्यान इन दोनों के बीच की ‘हॉट केमिस्ट्री’ ही खींचती है . विशाल के किरदार में अभिनेता सुयश राय लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. नवोदित अभिनेता सुयश राय एक परिपक्व अभिनेता के रूप में उभरते हैं. दीया के छोटे से किरदार में सोनाली राउत के हिस्से कुछ खास करने को रहा ही नहीं. आदित्य धनराज की सेक्रेटरी गौरी के किरदार में नताशा सूरी अपने अभिनय का प्रभाव छोड़ने में असफल रही हैं .