टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के (Bigg Boss 13) 13वें सीजन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और यहां तक की इस सीजन के सभी कंटेस्टेंटस को बहतरीन पौपुलैरिटी मिली थी जिसकी वजह से बिग बौस ने ये खुद ऐलान किया था कि बाकी सीजन के मुताबिक बिग बौस के सीजन 13 ने सबसे ज्यादा टी.आर.पी (TRP) गेन की है. इस सीजन की सबसे खास बात ये भी थी कि यहां सभी कंटेस्टेंट के काफी स्ट्रौंग कनेक्शन बने थे जो कि सभी दर्शकों को बेहद पसंद आए.

 

View this post on Instagram

 

#pahira #paraschhabra #mahirasharma #colors #biggboss13

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

आज हम यहां बात करेंगे कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की. शो के दौरान पारस और माहिरा दोनो ही काफी स्ट्रौंग कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए और शुरू से लेकर अंत तक दोनो ने एक दूसरे का खूब साथ दिया. शो के बाद भी दोनो को एक साथ कई बार देखा गया और पारस और माहिरा दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना भी लगा रहा.

सभी को ऐसा लग रहा था कि दोनो एक दूसरे को पसंद करते हैं और हो सकता है कि पारस और माहिरा एक दूसरे के साथ ही शादी भी कर लें, लेकिन दोनो को ही मीडिया में ये कहते सुना कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं. हाल ही में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के घर उनकी मां का जन्मदिन मनाने भी पहुंचे थे और इस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

Bigg boss ne meri aankh khol di 👁 #biggboss #abrakadabraparaschhabra #paraschhabra

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

इन फोटोज में पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा की मां के बर्थडे का केट कर करवा रहे हैं और साथ ही केक माहिरा के फेस पर भी लगा रहे हैं. इन दोनों के बीच की यहीं मस्ती लोग बिग बौस के घर में काफी पसंद करते थे. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही पारस छाबड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड अकांशा के नाम का टैटू अपने हाथों से रिमूव करा लिया है और उस टैटू की जगह पारस ने बिग बौस की आंख वाला टैटू बनवा लिया है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...