यूं तो वेलेंटाइन अभी चंद माह पहले ही बीता है. इन दिनों प्यार का मौसम भी नही है. बल्कि कोरोना (Corona) और लाॅक डाउन (Lockdown) के चलते लोग अवसाद के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में अपने अपने घरों में कैद प्रेमियों एवं युवा प्रेम जोड़े की बोरियत को दूर करने तथा उनके अंदर उत्साह पैदा करने के मकसद से भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक शानदार गाना ‘‘मेरा बाबू क्यो मुझसे नाराज है’’ लेकर आयी हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

गीतकार झूलन झील, संगीतकार मधुकर आनंद, डिजिटल हेड विकी यादव के इस गीत को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने औफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और रिलीज होते ही गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ वायरल हो गया.

गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ में अक्षरा अपने रूठे प्रेमी को मनाने का प्रयास करती नजर आ रही हैं. तभी उन्हों ने अपने मनाने वाले अंदाज में यह गाना गाया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

इस गीत के संदर्भ में खुद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कहती हैं- ‘‘मोहब्बत में रूठने व मनाने का सिलसिला जारी रहता है. कभी प्रेमी तो कभी प्रेमिका को यह काम करते देखा जा सकता है. इनके बीच के इसी दिल छू लेने वाले अहसास को हमने अपने इस गाने में शामिल किया है. जितने भी ‘लव बर्ड्स’ हैं, उन्हे मेरी तरफ से यह गीत प्यार भरा उपहार है. वह इस गाने की भावनाओं को बाखूबी समझ सकेंगे. कभी कभी ऐसी नाराजगी रिश्ते को मजबूत भी करती है, क्योंकि नाराजगी उसी से होती है, जिससे प्यार होता है.’’

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...