फरहान अख्तर वैसे तो अपनी फिल्मों और उसमें की मेहनत के लिए तो चर्चाओं में रहते हैं पर इन दोनों उनकी चर्चा उनके नये अफेयर को लेकर हैं. फरहान अख्तर वीजे शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. उनके इस अफेयर की खास बात ये है कि वो अपने इश्क की खबरों का खंडन नहीं करते न ही इसे छुपाते हैं बल्कि वो समय-समय पर फैंस को अपने रिश्ते के बारे में जरुर अपडेट करते रहते है. फैंस फरहान के इसी एटीट्यूड  के कारण उनसे कनेक्ट फील करते हैं. हाल ही में फरहान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पूल के किनारे शिबानी के साथ बेठे है.

दिखा दोनों में प्यार

फरहान और शिबानी की इस फोटो की बात करें तो दोनों के बीच स्पेशल कनेक्शन देखते ही बनता है. लाल रंग की बिकनी में शिबानी काफी हौट लग रही हैं. फरहान अख्तर ने जैसे ही ये फोटो शेयर की फैंस ने जमकर कमेंट करना शुरु कर दिया. बता दै की ज्यादातर फैंस फरहान की जिंदगी में दोबारा आई खुशी की बहार के चलते खुश हैं. फैंस को शिबानी और फरहान की जोड़ी खूब पसंद आ रही है.

शिबानी ने अभी शेयर नहीं की फोटो

अभी इस फोटो को शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं किया है. शिबानी फरहान के साथ आई अपनी इन फोटोज को कब अपने फैंस के साथ शेयर करेंगी. ये जरुर उत्सुकता की बात है. फैंस दोनों का वेट कर रहे है की कब वो औफिशियली ये बताएं की हम रिलेशनशिप में हैं.

प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगे फरहान

फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आने वाले दिनों में प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म “स्काई इज पिंक” में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा जायरा वसीम भी लीड रोल में नजर आने वाली है. ये फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर 2019 में रीलिज होने वाली है.

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल दिखाई जाएंगी फिल्म

बता दे की सिल्वर स्क्रीन से पहले ये फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली है. बीते दिनों ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. इसके अलावा फरहान जल्दी ही “तूफान” फिल्म में भी नजर आएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...