राजकुमार राव ने बेहद कम समय में ही बौलीवुड पर के स्टार के रुप में जगह बनाई. साल 2010 में फिल्म लव सेक्स और धोखा से बौलावुड में डेब्यू करने वाले राजकुमार ने कई सारी हिट फिल्मों दी हैं. साल 2013 में जब काय पो छे! रिलीज होते ही राजकुमार लोगों के दिलों पर राज करने लगें. अभी तक राजकुमार राव ने करीब 20 फिल्में की है जिसमें से आधी से ज्यादा बौक्स औफिस पर कमाल कर चुकि हैं. फिल्में में कमाल की एक्टिंग के साथ राजकुमार का फैशन सेंस भी काफी पौपुलर हैं. बौलीवुड के किसी भी इवेंट पर राजकुमार की स्टाइल के अलग ही जलवे होते हैं. इसलिए आज हम लाए है राजकुमार राव के कुछ फैशन लुक्स जो आप किसी मौके पर ट्राय कर सकते हैं.
मौनसून शुरु होने वाला है ऐसे में लाइट कपड़ें पहनना ना सिर्फ आपकी स्किन बल्कि आपके फैशन के लिए भी काफी जरुरी हैं. राजकुमार राव के इस लुक को ट्राय कर आप और भी ज्यादा फैशनेबल लग सकती हैं. वाइट कलर की इस टी-शर्ट लुक में राजकुमार काफी अच्छे लग रहे हैं.
यदि आप सिंपलीसिटी को पसंद करते है तो राजकुमार का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. इस लुक को आप कौलेज और कौचिंग टाईम में यूज कर लड़कियों के दिल पर छा सकते हैं. इस लुक में राजकुमार काफी इंटेलिजेंट और पढ़ाकु स्टूडेंट लग रहे हैं.
राजकुमार के इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया हैं. इस लुक में उन्होंने पीला हुडी पहने हुआ है, जिसमें वो काफी क्यूट नजर आ रहे हैं, लड़कों का ये लुक लड़कियां काफी पसंद आता हैं. वाईट और ब्लू रेड स्ट्रीप वाले शूज के साथ ये लिक को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है.
मौनसून के साथ आता है थोड़ी सी ठंड, इसलिए राजकुमार का ये लुक इस सीजन के लिए परफेक्ट हैं. ग्रे कलर की शर्ट के साथ चेक ओवर कोट इस लुक के साथ काफी अच्छा लग रहा हैं.
तो आप भी राजकुमार राव के इन लुक्स को फौलो करके बन सकते है स्टाइल आइकन.