बिगबौस की एक्स कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रैस मोनालिसा इन दिनों छोटे परदे पर धमाल मचा रही हैं. इन दिनों वो स्टार प्लस के शो “नजर” में एक डायन का रोल निभा रही हैं. मोनालिसा एक टैंलेटेड एक्ट्रैस होने के साथ-साथ एक ट्रेंड डांसर भी हैं. लेकिन इन दिनों वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, मोनालिसा अक्सर अपनी हौट फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. जो वायरल हो जाते हैं. हाल ही में उनकी ऐसी ही कुछ फोटोज सामने आई हैं. जिनमें ब्लैक साड़ी पहने हुए मोनालिसा कमाल की लग रही हैं.
इंस्टाग्राम पर भारी फैन फौलोविंग…
अपने बोल्ड अंदाज और सेक्सी लुक्स के कारण मोनालिसा फैंस के दिलों में एक अलग छाप छोडी है. उनके लुक्स की बात करे तो मोनालिसा ने अपना काफी वेट लूज किया है. जिसके बाद वो पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं. बात करें उनके फैंस की तो अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके 1.8 मीलियन फोलोवर्स हो गए है.
बौलीवुड में भी किया काम…
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास हैं, पर उनको पहचान ‘मोनालिसा’ के नाम से ही मिली. मोनालिसा बौलीवुड फिल्म ‘ब्लेकमैल’ में अजय देवगन और सुनील शैट्टी के साथ भी नजर आ चुकी हैं.
मोनालिसा ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ बंगाली, तमिल, ओडिया, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
बता दें की मोनालिसा अपने बौयफ्रेड विक्रांत सिंह के साथ 17 जुलाई, 2017 को बिगबौस के घर पर ही शादी के बंधन में बंधी थीं. विक्रांत सिंह भी भोजपुरी फिल्म एक्टर है, दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है.
View this post on Instagram
Blessed ❤️…. Yayyyy 2019 arrived 💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻…. HAPPY NEW YEAR 💥👫 … love you @vikrant8235 😘😘😘
Edited By – Neelesh Singh Sisodia