टीवी सीरियल ‘‘गुड्डन  तुमसे न हो पाएगा’’ में पर्व का किरदार निभा रहे अभिनेता रेहान रौय की बंगला अभिनेत्री जसमीन रौय संग डेटिंग की खबरे इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है. मजेदार बात यह है कि यह दोनों पिछले चार वर्ष से डेटिंग करते आ रहे हैं, पर इनकी डेटिंग का राज अब खुलकर सामने आया है.

rehan roy

जब हमने इस संबंध में रेहान रौय से बात की तो रेहान रौय ने बड़ी साफगोई के संग इस बात को स्वीकार करते हुए कहा- ‘‘यह सच है कि जसमीन के साथ मेरा रोमांस पिछले चार वर्ष से चल रहा है. पर हमने अभी तक शादी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. फिलहाल हम दोनों अपने अपने करियर को ही संवारने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.

rehan roy

वैसे तो कई साल पहले हम और जसमीन उस वक्त दोस्त बने थे, जब हम दोनो कोलकता में एक साथ बंगला टीवी सीरियलो में अभिनय कर रहे थे. पर तब हमारे बीच प्यार का कोई एहसास नहीं था. मगर जब मैं कोलकता छोड़कर मुंबई आया और यहां काम करना शुरू किया, तो मुझे जसमीन की कमी खलने लगी. तभी हम दोनों को एहसास हुआ कि हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं. आज हमारे बीच जो रिश्ता है उसकी जड़ तो हमारी अच्छी दोस्ती ही है. वह मुंहफट है, यह बात मुझे बहुत अच्छी लगती है.’’

जबकि जसमीन रौय ने रेहान संग अपने रिश्ते को कबूल करते हुए कहा- ‘‘रेहान मेरी जिंदगी के अंधेरे में रोशनी बनकर आए. अपने खास दोस्त में प्यार को पाना सबसे बड़ा आशिर्वाद ही है. हम अतीत या भविष्य की सोचने की बजाय अपने वर्तमान को ही सौ प्रतिशत देना चाहते हैं.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...