सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बौलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं. फिल्ममेकर मिलन लुथरिया, अहान की डेब्यू फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. नाडियावाला ग्रैडसन एंटरटेनमेंट ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि, “एक बड़ी यात्रा शुरू होने जा रही है! अहान शेट्टी के डेब्यू के लिए एक और चरण. एनजीई परिवार में नए सदस्य मिलन लुथरिया का स्वागत है.”

आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने साल 2015 में फिल्म ‘द हीरो’ से डेब्यू फिल्म था. सलमान खान प्रोडक्शन्स की इस फिल्म में अथिया के साथ आदित्य पंचोली थे. लेकिन फिल्म बौक्स औफिस पर औंधे मुंह गिरी. अथिया की दूसरी फिल्म ‘मुबारकां’ भी फ्लौप रही थी. अथिया के बाद अब सुनील शेट्टी के बेटे अहान डेब्यू के लिए तैयार हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ahan Shetty (@ahan.shetty) on


ये फिल्म तेलुगू की हिट फिल्म ‘आरएक्स100’ की रीमेक हैं. ये फिल्म 2019 में रिलीज होगी. बता दें, अहान खान सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हैं, और अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से लाइम लाइट बटोरते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...