अभिनेता सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री सोमी अली ने कहा है कि जब वह 14 साल की थीं, तब वो यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म का शिकार हुई थीं. सोमी अली ने ऐसी दर्द से गुजरने वाली अन्य महिलाओं से भी आगे आकर यौन शोषण के खिलाफ #metoo से जुड़ने की अपील की है.
सोमी अली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, “पांच साल की उम्र में मेरा यौन उत्पीड़न हुआ था और 14 साल की उम्र में मेरे साथ दुष्कर्म हुआ. मैं उन सभी को सैलूट करना चाहूंगी जिन्होंने अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं के बारे में बोला और जिन्होंने बोलने का फैसला किया है. मैं समझती हूं कि यह करना बहुत कठिन है क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है और मुझे इससे जुड़ी बात शेयर करने में बहुत लंबा समय लगा.
सोमी ने ये भी कहा, कि यह तब और भी कठिन हो जाता है जब आपके आसपास मौजूद लोग भी आपकी मदद न करें जिन पर आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है और इसकी तकलीफ को बयान करना मुश्किल है. लेकिन मैं चाहती हूं कि ऐसी घटनाओं से गुजरने वाले लोग इस बात को जानें कि इसके बारे में खुलकर बोलने से आजादी मिलती है और ऐसा करना सही है.
आपको बता दे, सोमी ने ये भी कहा कि “यह आपका सच है और सच बोलने से कभी मत डरिए. इस अवसर को व्यर्थ में मत जाने दीजिए. इस अवसर का हम सब को लंबे समय से इंतजार था. अभी आपके पास यह मौका है, आपकी बात सुनी जाए और आपको न्याय मिले. मुझे आप पर पूरा भरोसा है.”
आपको बता दें, भारत में इन दिनों #metoo हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है, राजनीति, फिल्म इंडस्ट्री से लेकर मीडिया जगत तक के लोगों के चेहरा बेनकाब हो रहे हैं. अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद देश में #metoo कैम्पेन को एक नई पहचान मिली है. कई बड़े सितारे इस कैम्पेन की चपेट में आ चुके हैं. आलोक नाथ,सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान जैसे सितारों पर महिलाओं ने सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं.