पिछले कुछ दिनों में कई महिलाओं ने सीनियर अभिनेता आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसके अलावा राइटर-प्रड्यूसर विंता नंदा ने तो आलोक नाथ के ऊपर रेप का आरोप भी लगाया है. उन्होंने एक लंबी फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने साथ घटी घटना का जिक्र किया था. इस मुद्दे पर अब सीनियर ऐक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आलोक नाथ के व्यवहार के बारे में इडस्ट्री में सभी लोग जानते हैं लेकिन सबके सामने यह अब खुलकर सामने आया है.
आलोक नाथ के साथ कई फिल्मों में टीवी सिरियलों में काम कर चुकीं हिमानी शिवपुरी ने यह भी कहा है कि उन्हें विंता नंदा के आरोपों के बारे में पढ़कर शौक लगा है. उन्होंने कहा, ‘अगर आलोक नाथ ने ऐसा किया है तो यह बहुत बुरा है. आप किसी भी महिला की मर्जी के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते हैं. आप अगर महिला के ऊपर अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हैं तो यह महिला के लिए काफी कठिन होता है.’
हिमानी शिवपुरी ने अलोक नाथ के साथ ‘हम साथ साथ है’, ‘परदेस’ , ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों और ‘घर एक सपना’ जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है. हिमानी ने कहा कि आलोक नाथ ने कभी उनके साथ खराब व्यवहार नहीं किया है लेकिन उन्होंने अन्य ऐक्ट्रेस से उनके बुरे व्यवहार के बारे में जरूर सुना है.
उन्होंने कहा, ‘जब भी हम दिन में शूटिंग करते थे तो वह अच्छा व्यवहार करते थे लेकिन शराब पीकर उनका व्यवहार बदल जाता था. मैंने कई महिलाओं से सुना है कि उनके साथ काम करना काफी कठिन था.’
इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के बारे में हिमानी ने कहा, ‘हां, यह सब फिल्म इंडस्ट्री में होता है. हो सकता है कि एक समय पर मैं भी अपनी #MeToo स्टोरी के साथ सामने आऊं. कुछ मशहूर लोगों ने भी मेरा फायदा उठाने या मेरे साथ बद्तमीजी करने की कोशिश की है. जब भी मैं उनका नाम लेना चाहूंगी तब लूंगी. इसमें एक नहीं बल्कि कई नाम शामिल हैं. मेरे करियर में भी यह सब हुआ है लेकिन इसे मैं सनसनीखेज खबर नहीं बनाना चाहती हूं.’ हिमानी शिवपुरी ने तनुश्री दत्ता की बहादुरी की भी तारीफ की है.