खूबसूरत कलाकार अनीता हसनंदानी ने टैलीविजन, फिल्म और इश्तिहार की दुनिया में खूब काम किया है. उन्होंने अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत एकता कपूर के बालाजी टैलीफिल्म्स के शो ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से की थी. इस के बाद उन्होंने एकता कपूर के ही एक और शो ‘काव्यांजलि’ में अंजलि का किरदार निभाया था जो खूब पसंद किया गया और लोगों के बीच वे अंजलि नाम से मशहूर हो गईं. ‘कयामत’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या दिल में है’, ‘कसम से’, ‘प्यार तू ने क्या किया’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘त्रिदेवियां’ जैसे कई हिट शो का भी वे हिस्सा रही हैं.

अनीता हसनंदानी की पहली हिंदी फिल्म ‘ताल’ थी. इस के बाद वे कई तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आईं. हिंदी फिल्मों की बात करें तो ‘कृष्णा कौटेज’ और ‘रागिनी एमएमएस’ में उन के काम की खूब तारीफ हुई. टैलीविजन के कई इश्तिहारों में भी वे नजर आती रही हैं.

अनीता हसनंदानी एकता कपूर के टैलीविजन शो ‘नागिन 3’ में काम कर रही हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश:

कैसे बनी आप ‘नागिन’?

जब शो ‘नागिन 3’ का औफर मुझे मिला तो मैं बहुत खुश हुई. जब मुझे अपने किरदार के बारे में बताया गया तो पता चला कि यह पौजीटिव किरदार नहीं है, लेकिन नैगेटिव भी नहीं है. यह बहुत ही राज भरा किरदार है.

क्या टैलीविजन शो में स्क्रिप्ट हीरो होती?है?

मुझे लगता है कि टैलीविजन एक ऐसा मीडियम है जिस में स्क्रिप्ट ही हीरो होती है. अगर स्क्रिप्ट में दम नहीं है तो उस शो में कितने ही बड़े कलाकारों को शामिल कर लें, शो नहीं चलेगा.

तो क्या यह मान लिया जाए कि बालाजी फिल्म्स आप का दूसरा घर है?

मेरी जिंदगी और कैरियर में बालाजी फिल्म्स और एकता कपूर का बहुत बड़ा रोल रहा है. एकता मेरी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं. वे जानती हैं कि उन्हें किस कलाकार से क्या काम लेना है और क्या काम कौन बेहतर कर सकता है, इसलिए एकता के तकरीबन सभी शो सुपरहिट रहते हैं.

bollywood a talk with anita hansnandani

मतलब, टैलीविजन ने आप के काम और नाम दोनों को पहचान दी है?

टैलीविजन हो या फिल्म, लोगों को वही याद रहता है जो मशहूर होता है. लोग उसे ही याद रखते हैं. पहले जब मैं ने ‘काव्यांजलि’ शो किया तो लोग मुझे ‘अंजलि’ कह कर पुकारने लगे. उस के बाद कुछ लोग अब ‘शगुन’ बोलते हैं. मुझे अपने ऊपर इतना यकीन है कि मैं मेहनत कर के जो भी किरदार निभाती हूं लोग मुझे उस नाम से ही जानने लगते हैं. कोई भरोसा नहीं कि अब मेरा नाम ‘विष’ पड़ जाए.

क्या आप को सुपर नैचुरल जौनर के शो करना पसंद हैं?

मुझे सुपरनैचुरल जौनर के शो देखने में मजा आता है, क्योंकि ये आप को कुछ समय के लिए ही सही कल्पना की दुनिया में ले जाते हैं और जब हम शो देखते हैं तो उस दुनिया को असल दुनिया मान कर उस के मजे ले रहे होते हैं.

आप के लिए ऐक्टिंग के क्या माने हैं?

मुझे ऐक्टिंग करने में बहुत मजा आता है. मीडियम चाहे कोई भी हो, इस से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. रिएलिटी शो में आप जो हो उसी रूप में भाग लेते हैं. वहां आप बस अपना काम कर रहे होते हैं जबकि टैलीविजन और फिल्म में आप किरदार निभा रहे होते हैं.

मैं ऐक्टर हूं इसलिए मुझे ऐक्टिंग करना ज्यादा पसंद है. यही वजह भी है कि मैं ने हर मीडियम में काम किया है. अब मैं वैब सीरीज भी कर रही हूं.

क्या ‘नागिन 3’ के अपने किरदार के लिए वजन कंट्रोल करना पड़ा?

इस शो में मेरा लुक सैक्सी है. बदन दिखाते कपड़े पहनने थे, तो बहुत जरूरी था कि मैं अपना वजन कम करूं. इन दिनों मैं बिलकुल भी तला हुआ खाना नहीं खा रही हूं. चावल और रोटी भी नहीं खाती, न ही ब्रैड खा रही हूं. सब्जी, दाल, सलाद, फल, सूप, ओट्स वगैरह खाने पर मैं ज्यादा ध्यान देती हूं.

इस नए लुक पर आप के पति ने क्या कहा?

जब ‘नागिन 3’ का लुक सामने आया तो मेरे पति ने कहा कि तुम सैक्सी लग रही हो. मुझे इस तरह के लुक में किसी ने अब तक नहीं देखा था. यह मेरे लिए बहुत बड़ी और खुश करने वाली बात.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...