बौलीवुड अदाकारा दिशा पटानी जितनी एक्टिव फिल्मों में हैं, उतनी ही सोशल मीडिया की दुनिया में भी हैं. दिशा अकसर अपने एक्शन और डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर डालती रहती हैं. दिशा ने ऐसा ही एक नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाला है जो वायरल हो रहा है. दिशा पटानी के वीडियो उतने ही जबरदस्त हैं, जितने उनके बेस्ट फ्रेंड टाइगर श्रौफ के होते हैं. टाइगर श्रौफ खुद भी डांस और एक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं. कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि दोनों आपस में ही कम्पीट कर रहे हों.
दिशा पटानी का ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. जिसमें दिशा पटानी अपने कोरियोग्राफ के साथ जमकर डांस कर रही हैं. दिशा पटानी के मूव्ज बीट्स के मुताबिक है. दिशा पटानी इंटरनेशनल सिंगर क्रिस ब्राउन के सौन्ग पर डांस में हाथ आजमा रही हैं. दिशा पटानी का लुक और उनके मूव्ज दोनों ही बहुत शानदार लग रहा है. इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.\
View this post on Instagram
गौरतलब है कि दिशा पटानी की टाइगर श्रौफ के साथ ‘बागी 2’ आई थी, और फिल्म सुपरहिट रही थी. टाइगर-दिशा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. टाइगर ने फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन दिखाया था. दिशा पटानी की अगली फिल्म सलमान खान के साथ है. दिशा ‘भारत’ फिल्म में खूब स्टंट भी करती नजर आएंगी. ‘भारत’ में दिशा के डांस मूव्ज और स्टंट दोनों का कौकटेल देखने को मिल सकता है.