भोजपुरी अदाकाराओं का न सिर्फ सिल्वरस्क्रीन पर जलवा है, बल्कि वे अपनी निजी जिंदगी में भी कहर बरपाने का काम करती रहती हैं. ऐसा ही कुछ भोजपुरी की टौप अभिनेत्री अंजना सिंह ने भी किया है. अंजना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनके साथ उनकी दोस्त और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि समुद्र किनारे दोनों किस तरह से एक दूसरे के साथ मस्ती कर रही हैं.

अक्षरा सिंह और अंजना सिंह दोनों ही हौट पैंट्स में नजर आ रही हैं, और बीच पर दिलकश अंदाज में दौड़ लगा रही हैं. उनके दौड़ने के अंदाज और पूरे वीडियो को लेकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं, और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. यही नहीं, इस वीडियो के साथ अंजना सिंह ने लिखा हैः “शर्त लगी थी खुशीयों को एक लफ्ज मे लिखने की….लोग किताबे ढूंढते रह गए, हमने “दोस्त ” लिख दिया…”

वैसे भी सिनेमा की दुनिया में हीरोइनों के बीच इस तरह की दोस्ती कम ही देखने को मिलती है. अकसर दो हीरोइनों के बीच कैट फाइट की ही खबरें आती हैं, लेकिन अंजना और अक्षरा सिंह ने सिद्ध कर दिया है कि दो हीरोइनों अच्छी दोस्त भी हो सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...