छोटे पर्दे के फेमस शो ‘बिग बौस’ के 12 वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों से मीडिया में इस शो को लेकर लगातार कुछ ना कुछ अपडेट आ रहे हैं. एक बार फिर इस शो से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है. अगर यह खबर पक्की साबित हुई तो ‘बिग बौस 12’ को अपना पहला सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट मिल चुका है.

एक खबर के मुताबिक टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस सृष्टि रोडे ‘बिग बौस 12’ में नजर आने वाली हैं. सृष्टि बिग ने बौस के घर में जाने के लिए अपनी हामी भर दी है और शो मेकर्स के साथ कौन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है. बता दें कि इस बार शो में कंटेस्टेंट जोड़ियों में भेजे जायेंगे, इसलिए शो के मेकर्स सृष्टि के मंगेतर और टीवी एक्टर मनीष नागदेव से भी बातचीत कर रहे है. अगर मनीष से बात फाइनल हो जाती है तो इस शो में सृष्टि के साथ मनीष भी नजर आ सकते हैं.

Good Shoes Take You Good Places 🌎🌍🌏 Thank you @funkyntrendy_ for these super cool 👟👟

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

आपको बता दें कि सृष्टि कई फेमस टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. ‘ये इश्क़ हाए’ टीवी शो से सृष्टि ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘छोटी बहू-2’ और ‘पुनर्विवाह’ में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल सृष्टि पौपुलर टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ में नजर आ रही हैं, जिसमें वो फैजा का किरदार निभा रही हैं.

Baharo Phool Barsao 😂 🌹 . . Thank you @kunaljaisingh ur truly amazing 😍👌🏻 @photofakir

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो इस बार शो का थीम और कंटेट ऐसा रखा गया है कि ‘बिग बौस 12’ अब तक का सबसे बोल्ड सीजन साबित होगा. एक खबर के मुताबिक इस बार शो के फौर्मेट को ज्यादा बोल्ड और कंट्रोवर्सियल बनाया जायेगा क्योंकि पिछला सीजन ‘बिग बौस 11’ टीआरपी के मामलें में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था. इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान शो को होस्ट करेंगे लेकिन इसके साथ यह भी चर्चा है कि कैटरीना सलमान के साथ शो को होस्ट कर सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...