बौलीवुड सितारे अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपने नए फोटोशूट शेयर करते रहते हैं, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स काफी खुश होते है. बात अगर कैटरीना की करें तो वो इंस्‍टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और फैन्‍स को अक्‍सर अपने नए-नए अवतार दिखाती रहती हैं. कुछ समय पहले ही कैटरीना कैफ ने अपने नए फोटोशूट के दौरान की एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

इस फोटोशूट को फोटोग्राफर तरुण विश्व ने क्लिक किया है. जिसे मलंग नाम देकर कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. फोटो में कैटरीना बेहद खूबसूरत और आकर्षित लग रही है. कैटरीना और आमिर खान की फिल्म धूम 3 के मलंग गाने से मिलता जुलता पोज इस फोटोशूट में दिया है.

📷 #tarunvishwa

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कैटरीना अपने फीटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती है. उनकी फिटनेस को आप इस फोटो के द्वारा आसानी से देख सकते है. कैटरीना जीम करते के समय की भी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है.

कुछ समय पहले कैटरीना ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में काम किया थी और अब ‘द-बैंग’ वर्ल्‍डटूर कर रही हैं. साथ ही कैटरीना, आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स औफ हिन्दुस्तान’ में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएगी. आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ कैटरीना की यह दूसरी फिल्म है, और इसी के साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जीरो’ में भी काम कर रही है.

बता दें कि फिल्म ‘ठग्स औफ हिन्दुस्तान’ दिवाली के समय 17 नवंबर को रिलीज होगी. और शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ क्रिसमस के पहले 21 दिसबंर को रिलीज होने वाली है.

Powder and earth 🌟

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

अभी हाल ही में कैटरीना कैफ ने आलिया तथा रणबीर कपूर के रिश्ते को लेकर टिपण्णी की थी, जिसमें उन्होंने कहा थी कि उन्हें पता है की आलिया तथा रणबीर का ब्रेकअप कैसे होगा. आपको बताते चले की एक वक्त आलिया और कैटरीन बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थीं लेकिन आलिया की जिंदगी में रणबीर कपूर की एंट्री के बाद से ही दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता खत्म हो चुका है.

CLICK HERE                   CLICK HERE                   CLICK HERE

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...