अदाकारा शिल्पा शिंदे और कौमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों कौमेडी शो ‘धन धना धन’ से दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं. इसी बीच शिल्पा और सुनील के बीच फिल्माया गया रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि सैफ अली खान-रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हम-तुम’ के टाइटल ट्रैक ‘सांसों को सांसों में’ पर ये दोनों रेन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियों में लाल रंग की शिफौन साड़ी और हल्टर नेक ब्लाउज में शिल्पा काफी ग्लैमरस नजर आरही हैं. तो वहीं काले रंग के कपड़ो में सुनील ग्रोवर काफी स्मार्ट और रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं.
आपको याद होगा कि रानी और सैफ ने किस तरह से ‘सांसों को सांसों में’ गाने पर रोमांटिक डांस किया था. उनके बीच की केमेस्ट्री आज भी हमारे दिमाग में है. ठीक इसीतरह सुनील और शिल्पा के बीच की केमेस्ट्री भी जबरदस्त है. शिल्पा के एक्सप्रेशन कमाल के हैं.
गौरतलब है कि शिल्पा और सुनील का नया कौमेडी शो ‘धन धना धन’ क्रिकेट पर आधारित शो है. शो में सुनील ग्रोवर प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू तो वहीं शिल्पा गुगली भाभी के रोल में न
VIDEO : हैलोवीन नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.