सुरवीन चावला अपने बोल्ड अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. ‘हेट स्टोरी-2’ अभिनेत्री शादीशुदा होने का खुलासा कर सबको चौंका चुकी हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में सुरवीन ने पहली बार अपनी मैरिड लाइफ पर खुलकर बात की. सुरवीन का कहना है कि शादी के बाद कुछ नहीं बदला है, बल्कि उनकी जिदंगी और बेहतर हो गई है. सुरवीन का कहना है कि वह अपने को-एक्टर को किस कर सकती हैं, कैमरे के सामने न्यूड हो सकती हैं, मेरे पति कुछ नहीं कहेंगे.

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने जनवरी में इस बात से पर्दा हटाया था कि साल 2015 में ही इटली में अपने लौन्ग टाइम बौयफ्रेंड अक्षय ठक्कर के साथ शादी कर चुकी हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में सुरवीन ने मैरिड लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, ”शादी के बाद उनकी जिंदगी में कोई परिवर्तन नहीं आया है, बल्कि उनकी लाइफ और बेहतर हो गई है.

मुझे नहीं पता कि शादी की खबर से लोग इतने हैरान क्यों हुए?” सुरवीन ने आगे कहा, ”अब वो दिन चले गए हैं जब अभिनेत्रियां अपने प्रोफेशनल लाइफ के लक्ष्य को पूरा कर ही शादी करती थीं. बहुत सारी अभिनेत्रियों ने शादी के बाद अच्छा मुकाम हासिल किया है.”

सुरवीन ने कहा, मैं करियर में अच्छा कर रही थी, मैं एक महत्वाकांक्षी लड़की हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा शादी करने का कोई प्लान नहीं है. जब किसी लड़के के साथ मैं सहज महसूस करती हूं तो मैं शादी के लिए इंतजार क्यों करुं? मेरे काम के प्रति मेरे पति काफी सपोर्टिंव हैं.

शादी की बात अगर है तो मैं कहूंगी कि सही समय पर शादी कर लेनी चाहिए. सुरवीन ने आगे कहा, वह अपने पति के साथ खुश हैं. मैं अपने को-एक्टर को किस कर सकती हूं और कैमरे के सामने न्यूड हो सकती हूं, वह सब कुछ कर सकती हूं जो स्क्रिप्ट की डिमांड होगी, मेरे पति कुछ भी नहीं कहेंगे.

VIDEO : रेड वेलवेट नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...