पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर छाईं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का आए दिन एक नया वीडियो हमें देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स प्रिया के अंदाज में उन्हें कौपी करता हुआ नजर आ रहा है. बता दें, प्रिया का वीडियो इतनी तेजी से वायरल होता है कि लोग उन्हें अब ‘वायरल गर्ल’ के नाम से जानने लगे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो
इस नए वीडियो में एक शख्स प्रिया की तरह अपने आंखों से निशारा करता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस शख्स के एक्सप्रेशन इतने कौमेडी है कि इसे देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. प्रिया का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और 17 घंटे के अंदर इसे एक लाख से ज्यादा बार देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिया ने अपने वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम से कमाई करने वाली कई सेलिब्रिटी को पीछे छोड़ दिया है.
इंस्टाग्राम फौलोअर्स की संख्या 50 लाख से भी ज्यादा
दरअसल, प्रिया प्रकाश के कई वीडियो वायरल होने के बाद उनके इंस्टाग्राम फौलोअर्स की संख्या 50 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है. इतनी बड़ी संख्या में फौलोअर होने के बाद प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बड़े ब्रैंड का प्रमोशन करना शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रिया प्रकाश एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 8 लाख रुपये चार्ज लेती हैं.
विज्ञापन का प्रस्ताव भी मिल रहे हैं
इसके अलावा कई बड़े ब्रांड प्रिया प्रकाश के पास विज्ञापन का प्रस्ताव लेकर पहुंच रहे हैं. खबरों की मानें तो प्रिया सोशल मीडिया के माध्मय से कमाई करने वाली कई सेलिब्रिटी को पीछे छोड़ चुकी हैं. प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इंटरनेट पर छाने के बाद उन्होंने गूगल सर्च के मामले में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सनी लियोनी और दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया. एक ही दिन में उनके 6 लाख से भी ज्यादा फौलोअर बने थे. फिलहाल उनके फौलोअर की संख्या 51 लाख तक पहुंच गई है.
बेहद खुश हैं प्रिया प्रकाश
प्रिया फौलोअर के मामले में अमेरिकन रियल्टी टीवी स्टार काइली जेनर और फुटबौल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी कर ली है. यह दो सेलीब्रिटी ही एक दिन में 6 लाख से ज्यादा फैन्स बनाने में सफल रहे हैं. प्रिया प्रकाश के इंटरनेट स्टार बनने के बाद जब मीडिया ने उनसे बात की था तो उन्होंने कहा था, ‘मेरे लिए यह बहुत सुखद है. मुझे नहीं पता कि मैं अपनी खुशी का इजहार कैसे करूं. उन्होंने बताया इस कामयाबी के बाद खुशी मनाने के लिए मेरे कौलेज में एक इवेंट आर्गेनाइज किया गया था. यह मेरे लिए नया अनुभव है. मैं यही उम्मीद करती हूं कि सभी लोगों का सपोर्ट मेरे साथ बना रहे.’
आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रिया को कई बड़ी फिल्मों के औफर की गईं, लेकिन उन्होंने उस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. बता दें कि प्रिया प्रकाश मलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव (Oru Adaar Love)’ के वीडियो में नजर आने के बाद उनके आंखों के एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ हुई थी. इसके बाद ही वह इंटरनेट पर छा गई थीं.
VIDEO : नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.