बौलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन यूं तो अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार वो अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, ऐश्वर्या ने हाल ही में एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. इसमें वह हौलीवुड सिंगर फैरेल विलियम्स के साथ स्टनिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं. वैसे तो मैग्जीन के कवर पेज पर नीले रंग के गाउन में ऐश्वर्या राय काफी खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन फैरल के साथ कराए गये अपने इस फोटोशूट की वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल की जा रही हैं. फैन्स उनकी तस्वीरों पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ग्लोबल आइकौन फैरेल विलियम्स के साथ ऐश्वर्या की खूबसूरती देखते ही बन रही है. कुछ लोगों को इस फोटोशूट में ऐश्वर्या और फैरेल का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है जबकि कई सोशल मीडिया यूजर्स इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे फोटोशौप करार दिया है तो कई लोग उनकी इस फोटो को लेकर मजाक भी बना रहे हैं और इनकी जोड़ी को औकवर्ड बता रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आखिरी बार फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल (2016)’ में नजर आईं ऐश्वर्या इन दिनों फिल्म ‘फन्ने खां’ में बिजी हैं. इस फिल्म में वह एक सिंगर की भूमिका अदा कर रही है. औस्कर नामांकित डच फिल्म ‘एव्रीबडीज फेमस’ की आधिकारिक रीमेक ‘फन्ने खां’ अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे.
VIDEO : कार्टून लिटिल टेडी बियर नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.