बौलीवुड में अक्सर अफेयर की खबरें आती रहती हैं. सेलेब्स एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं, उन्हें अपना हमसफर बनाना चाहते हैं पर ना जाने किस वजह से दुनिया के सामने अपने जिंदगी से जुड़े इस खास इंसान को जग जाहिर करने से डरते हैं. बौलीवुड इंडस्ट्री में तो जैसे चुपके चुपके प्यार करने का ट्रेंड सा बन गया है. जब सेलेब्स कई जगहों पर साथ दिखने लगते हैं, तब उनके साथ रहने की खबरें पुख्ता होने लगती है.
चुपके चुपके प्यार करने वालो की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. ये नाम कोई और नहीं बल्कि बौलीवुड की फैमस स्टार सिंगर नेहा कक्कड़ का है. हाल ही में नेहा कक्कड़ के रिलेशन का भी खुलासा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा कक्कड़ एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर रही हैं. नेहा अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिमांश के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.
हिमांश फिल्म ‘यारियां’ से फेमस हुए थे. नेहा ने इस फिल्म का गाना ‘ब्लू है पानी पानी’ गाया था. यह गाना काफी हिट भी हुआ था. नेहा और हिमांश की अफेयर की खबरों ने तब और जोर पकड़ा जब किस डे के मौके पर गाल पर किस करते हुए नेहा ने हिमांश के साथ फोटो पोस्ट की थी. साथ ही दोनों ने टेडी डे भी सेलीब्रेट किया था. हिमांश ने नेहा को बहुत बड़ा टेडी गिफ्ट किया था. नेहा ने हिमांश के बर्थडे पर उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया था. वहीं हिमांश ने भी एक पोस्ट लिखा था, ‘मुझे याद नहीं कि मैंने पिछली बार कब इतना एंज्वाय किया था. यह लड़की किसी को भी पागल बना सकती है.’
बता दें इंस्टाग्राम पर हिमांश के 47 हजार फौलोवर हैं वहीं नेहा कक्कड़ के फौलोवर की संख्या 90 लाख है. जब नेहा के फौलोवर 90 लाख हुए थे तो हिमांश ने उन्हें बधाई दी थी. वहीं जब हिमांश के गाने ‘मुसाफिर’ को 5 करोड़ व्यूज मिले थे तो नेहा ने उन्हें विश किया था.
नेहा इनदिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों के अलावा अपने एक वीडियो को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें वे मलयाली एक्ट्रैस प्रिया प्रकाश वारियर की कौपी कर रही हैं. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है जैसे नेहा सोशल मीडिया पर हिमांश से अपने प्यार का इजहार कर रही हों.
नेहा की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे इन दिनों यंगस्टर्स की पसंद बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही उनका गाना ‘छोटे-छोटे पैग’ रिलीज हुआ था जो काफी वायरल भी हुआ. इसके अलावा ‘मिले हो तुम हमको, माही वे, नैना’ उनके काफी हिट गाने रहे हैं.
VIDEO : आप भी पा सकती हैं गुलाबों से भी गुलाबी होंठ
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.