अपनी हौट और सेक्सी तस्वीरों के चलते अक्सर ही बौलीवुड की कोई ना कोई अभिनेत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल की जाती है. अब इस ट्रोलिंग लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, इस बार अपनी हौट तस्वीरों के चलते ट्रोल होने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि राधिका आप्टे है. जी हां, फिल्म ‘पैडमैन’ में सिंपल सी दिखने वाली और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे इन दिनों अपनी एक हौट फोटो के कारण चर्चा में हैं.

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

बता दें कि फिल्म ‘पैडमैन’ की शानदार सफलता के बाद राधिका इन दिनों गोवा में फुरसत के पल बीता रही हैं. गोवा में होने की जानकारी खुद राधिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. राधिका ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा हैशटैक के साथ होलीडे, टाइमऔफ, गोवा, समुद्र, दोस्त.

इस तस्वीर में राधिका ने बिकनी पहन रखा है और उनके हाथ में बियर का ग्लास है. फोटो में राधिका अपने दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. उनकी इस फोटो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. इस फोटो पर कई लोगों ने लाइक किया तो कई लोगों ने उसकी इस फोटो पर कमेंट भी किए हैं

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

कुछ ने कमेंट में राधिका की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें भद्दे कमेंट भी कर दिए. कुछ लोगों ने उनकी बिक‌िनी फोटो को फिल्म ‘पैडमैन’ में उनके किरदार से जोड़कर भद्दे कमेंट भी किए तो वहीं कुछ ने उनके दोस्त को लेकर कमेंट किए.

‘पैडमैन’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद राधिका आप्टे अब एक वेब सीरीज करते हुए नजर आएंगी. वेब सीरीज में राधिका अभिनेता सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी. इस वेबसीरीज को नेटफ्लेक्स लेकर आ रहा है. जिसका नाम है, ‘सिक्रेड गेम. यह 8 एपिसोड की सीरीज होगी और इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज हो चुका है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...